Babar Azam and Shubman Gill Stats After 47 ODIs: शुभमन गिल को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। 2019 में वनडे फॉर्मेट में डेब्यू करने के बाद से गिल अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं और उनकी गिनती टीम के प्रमुख सदस्यों में होती है।
वहीं, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम की बात करें तो उन्होंने अपना वनडे डेब्यू मई 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था। मौजूद समय में बाबर की गिनती व्हाइट बॉल क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ियों में होती है। दाएं हाथ के दिग्गज बाबर ने अब तक 123 मैचों में 56.73 की औसत और 19 शतकों की मदद से 5957 रन बनाए हैं।
47 वनडे मैचों के बाद बाबर आजम और शुभमन गिल में से किसने बनाए ज्यादा रन?
स्टाइलिश बल्लेबाज शुभमन गिल के अंदर एक बड़ा खिलाड़ी बनने का सभी गुण मौजूद हैं। इस चीज को उन्होंने कई बार साबित किया है। गिल ने अब तक खेले 47 वनडे मुकाबलों में 58.20 की औसत से 2328 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 101 से ऊपर रहा है। इसमें 6 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। गिल का अधिकतम स्कोर 208 रन है, जो कि उन्होंने 2013 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध बनाया था।
वहीं, बाबर आजम ने अपने पहले 47 वनडे मैचों में 54.22 की औसत से 2,006 रन बनाए, जिसमें आठ शतक और सात अर्धशतक शामिल रहे। दाएं हाथ के बल्लेबाज बाबर ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीन शतक लगाए थे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बाबर आजम और शुभमन गिल के कन्धों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
गौरतलब हो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शुभमन गिल और बाबर आजम दोनों ही अपनी-अपनी टीमों के लिए बड़ी पारियां खेलना चाहेंगे। मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो गया है। गिल टूर्नामेंट में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलने वाली है। भारत और पाकिस्तान की टक्कर ग्रुप स्टेज में होगी। दोनों टीमों 23 फरवरी को आमने-सामने होंगी। तमाम क्रिकेट फैंस इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।