Shubman Gill Breaks Kit Rule Controversy: एजबेस्टन,बर्मिंघम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल ने दोनों पारियों में बल्ले से धमाल मचाया और रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी। गिल सिर्फ दूसरी ऐसे खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 150 से ज्यादा की पारी खेली। उन्होंने पहली पारी में 269 और दूसरी में 161 रन बनाए। इस तरह भारतीय कप्तान ने कुल 430 रन बनाए। एकतरफ शानदार बल्लेबाजी के लिए उनकी जमकर तारीफ हो रही है लेकिन दूसरी तरफ उन्होंने जाने-अनजाने में किट के कारण एक कंट्रोवर्सी को भी जन्म दे दिया है।
शुभमन गिल की 'Nike' बेस लेयर के कारण हो रही कंट्रोवर्सी
दरअसल, टीम इंडिया का किट स्पॉन्सर 'Adidas' है लेकिन एजबेस्टन में भारत की दूसरी पारी की घोषणा के समय जब शुभमन गिल नजर आए तो उन्होंने 'Nike' स्पॉन्सर वाली बेस लेयर पहन रखी थी। इसी वजह से सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी हलचल देखने को मिल रही है कि क्या गिल ने ऐसा करके कोई नियम तोड़ा है। अगर बीसीसीआई ने पाया कि गिल ने नियम तोड़ा है तो फिर उनके खिलाफ एक्शन हो सकता है लेकिन अभी इस मामले पर पक्के तौर पर कुछ कह पाना मुश्किल है। बता दें कि गिल 'Nike' के ब्रांड एम्बेसडर हैं।
एजबेस्टन टेस्ट में शुभमान गिल की कप्तानी में इतिहास रचने के करीब भारत
मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पूरी तरह से अपना शिकंजा इंग्लैंड पर कस रखा है। पहली पारी में टीम इंडिया ने 587 रन बनाने के बाद इंग्लैंड को 407 के स्कोर पर समेटकर 180 रनों की अहम बढ़त हासिल की थी और फिर दूसरी पारी में 427/6 का स्कोर बनाकर इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 72/3 का स्कोर बना लिया था और अंतिम दिन जीत के लिए उसे 536 रनों की दरकार है, जबकि भारत को सिर्फ 7 विकेट झटकने होंगे। अगर टीम इंडिया ऐसा करने में सफल रही थी तो फिर एजबेस्टन में इतिहास रचा दिया जाएगा, क्योंकि यह पहला मौका होगा जब भारतीय टीम इस वेन्यू पर कोई टेस्ट जीतेगी। इसी वजह से कप्तान शुभमन गिल के पास भी अपने नाम बड़ी उपलब्धि का मौका है।