Most Runs for Indian Player in Test Match: एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड और भारत के बीच कड़ा मुकाबला जारी है। इस मैच का नतीजा चाहे जो भी हो, लेकिन इसे शुभमन गिल के नाम से याद किया जाना तय है। भारत के युवा कप्तान ने इस मुकाबले में बल्ले से ऐसा दमखम दिखाया, जिसकी वजह से पूरे क्रिकेट जगत में उनकी ही चर्चा हो रही है। गिल ने मैच की पहली पारी में डबल सेंचुरी जमाई थी। वहीं, दूसरी पारी में भी उन्होंने 161 रन बनाए।
इस तरह गिल मैच में 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं। इस लाजवाब प्रदर्शन की मदद से दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ा कारनामा करके दिखा दिया है। दरअसल, गिल अब एक टेस्ट मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन टॉप 5 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने एक टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाए हैं।
5. 319 रन - वीरेंदर सहवाग बनाम दक्षिण अफ्रीका (2008)
पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर काबिज हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2008 में चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए मुकाबले में 319 रन की पारी खेली थी। इस दौरान सहवाग ने 42 चौके और 5 छक्के ठोके थे। ये मुकाबला ड्रा रहा था।
4. 330 रन - सौरव गांगुली बनाम पाकिस्तान (2007)
2007 में पाकिस्तानी टीम भारत के दौरे पर आई थी। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया, जिसका नतीजा नहीं निकला था। मैच में सौरव गांगुली ने बल्ले से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था। उन्होंने कुल 330 रन बनाए थे।
3. 340 रन - वीवीएस लक्ष्मण बनाम ऑस्ट्रेलिया (2001)
वीवीएस लक्ष्मण इस लिस्ट में तीसर नंबर पर पर हैं। 2001 में ईडन गार्डन्स में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया मुकाबला आज भी ज्यादातर फैंस को अच्छे से याद होगा। उस मैच में टीम इंडिया ने हारी हुई बाजी अपने नाम की थी, जिसका श्रेय वीवीएस लक्ष्मण को जाता है। उन्होंने पहली पारी में 59 रन बनाए थे, जबकि दूसरी इनिंग में 281 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी।
2. 344 रन - सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज (1971)
1971 में पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए टेस्ट में सुनील गावस्कर ने कुल 344 रन बनाए थे। उन्होंने पहली इनिंग में दोहरा शतक जमाया था और दूसरी पारी में शतक ठोका था।
1. 430 रन - शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड (2025)
बतौर भारतीय टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में शुभमन गिल सबसे आगे पहुंच गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में चल रहे दूसरे टेस्ट में दोनों पारियों में कुल 430 रन बनाए। दोनों पारियों में उनके बल्ले से जमकर रन बरसे।