भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वीवीएस लक्ष्मण के मुताबिक आने वाले दिनों में शुभमन गिल एक ऐसे क्रिकेटर बनेंगे जिनके बारे में सबसे ज्यादा चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि गिल ना केवल टेस्ट क्रिकेट बल्कि तीनों ही फॉर्मेट में अपना एक अलग मुकाम बनाएंगे।
शुभमन गिल का टेस्ट डेब्यू काफी जबरदस्त रहा। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू करते हुए गिल ने छह पारियों में 259 रन बनाए और इस दौरान उनका औसत 51.80 का रहा। स्पोर्ट्स टुडे से खास बातचीत में वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि शुभमन गिल फ्यूचर में कुछ बड़ा जरुर करेंगे। उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से वो एक ऐसे क्रिकेटर होंगे जिनके बारे में आने वाले समय में सबसे ज्यादा चर्चा होगी। ना केवल टेस्ट क्रिकेट बल्कि तीनों फॉर्मेट में वो नाम कमाएंगे। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं कि क्योंकि वो चीजों को आसानी से नहीं लेते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें उनकी टीमें आईपीएल ऑक्शन में दोबारा कम कीमत में खरीद सकती हैं
शुभमन गिल बड़े मौके के लिए तैयार थे - वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण के मुताबिक शुभमन गिल ने काफी धैर्यपूर्वक भारतीय टीम में अपनी बारी का इंतजार किया और हर फॉर्मेट में लगातार रन बनाए। इसके बाद जब मौका मिला तो उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। लक्ष्मण ने आगे कहा,
मेरे हिसाब से जिस तरह का टैलेंट और परफॉर्मेंस उन्होंने हर लेवल पर दिखाया है वो वाकई काबिलेतारीफ है। आईपीएल, इंडिया और पंजाब के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने लगातार रन बनाए हैं। मेरे हिसाब से उन्होंने अपने मौके का धैर्यपूर्वक इंतजार किया। वो बड़े मौके के लिए तैयार थे और उनकी ये चीज मुझे काफी पसंद आई। ऑस्ट्रेलिया में अपने करियर की शुरुआत करते हुए हेजलवुड, स्टार्क और कमिंस जैसे गेंदबाजों का सामना करना कतई आसान नहीं होता है लेकिन उन्होंने जबरदस्त कैरेक्टर दिखाया।
ये भी पढ़ें: डोमेस्टिक क्रिकेट के 3 अहम खिलाड़ी जिनके लिए आईपीएल नीलामी में महंगी बोली लग सकती है