भारतीय टीम का कप्तान बनेगा ये खिलाड़ी, रॉबिन उथप्पा ने युवा बल्लेबाज को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की

India Net Session
शुभमन गिल को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

Shubman Gill : आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल को लेकर टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने शुभमन गिल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उथप्पा ने कहा है कि शुभमन गिल आगे चलकर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बनेंगे।

शुभमन गिल की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को रविवार को खेले गए मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया। पंजाब किंग्स की टीम पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 142 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में गुजरात टाइटंस ने इस टार्गेट को 19.1 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

शुभमन गिल काफी ज्यादा मैच्योर हो रहे हैं - रॉबिन उथप्पा

रॉबिन उथप्पा ने शुभमन गिल के मैच्योरिटी की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि गिल हर एक मैच के साथ काफी परिपक्कव होते जा रहे हैं और एक दिन वो जरुर इंडियन टीम को लीड करेंगे। जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान रॉबिन उथप्पा ने कहा,

मुझे लगता है कि शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट को एक तोहफा हैं। मेरे हिसाब से वो भारतीय क्रिकेट में वो ऑल टाइम ग्रेट प्लेयर के तौक पर मैच्योर हो रहे हैं। एक लीडर के तौर पर भी वो काफी आगे बढ़े हैं। वो ना केवल अपनी आईपीएल टीम बल्कि भविष्य में भारतीय टीम की भी कप्तानी करने वाले हैं। उन्होंने इस मैच में जो पारी खेली वो काफी जबरदस्त थी। उन्होंने सही तरीके से अपनी पारी को आगे बढ़ाया क्योंकि उनके लिए ये जरुरी था कि वो जितना लंबा हो सके बैटिंग करें। इसी वजह से उन्होंने इस तरह से बल्लेबाजी की। उन्हें दूसरे छोर से किसी ऐसे बल्लेबाज की जरुरत थी जो थोड़ा आक्रामक तरीके से खेल सके, ताकि वो क्रीज पर जमें रह सकें।

आपको बता दें कि शुभमन गिल ने इस मैच में टार्गेट का पीछा करते हुए 29 गेंद पर 5 चौके की मदद से 35 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल ने काफी संभलकर बल्लेबाजी की ताकि साझेदारी बनाई जा सके। उन्होंने ज्यादा जोखिम नहीं लिया और केवल क्रिकेटिंग शॉट्स ही खेले। इसी वजह से गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी रही और उन्होंने मुकाबला जीता।

Quick Links