शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि गिल अभी लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे लेकिन शायद ज्यादा दिन तक वो ओपनर के तौर पर ना खेल पाएं। आकाश चोपड़ा के मुताबिक शुभमन गिल अगर लंबे समय तक खेलते हैं तो फिर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे ।
शुभमन गिल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों ही पारियों में सस्ते में आउट हो गए। वो बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल को लेकर प्रतिक्रिया दी।
ये भी पढ़ें: श्रीलंका दौरे की जमकर तैयारी कर रहे हैं मनीष पांडे, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
आकाश चोपड़ा ने कहा "शुभमन गिल इस बार अंदर आती हुई गेंद पर आउट हो गए जो उनके पैड्स पर लगी। पिछली बार वो बाहर जाती हुई गेंद पर आउट हुए थे। उन्हें थोड़ा सावधान रहना होगा। वो 10-15 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे लेकिन शायद ओपनर के तौर पर ना खेल पाएं।"
शुभमन गिल तीसरे या चौथे नंबर पर सेटल हो सकते हैं - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा "जैसे- जैसे शुभमन गिल का करियर आगे बढ़ेगा वो और नीचे बैटिंग करने आएंगे और तीसरे या चौथे नंबर पर सेटल हो सकते हैं। इस वक्त वो ओपनर के तौर पर खेल रहे हैं तो आपको उनसे ज्यादा रन बनाने की उम्मीद रहती है। उनकी टाइमिंग बहुत अच्छी है लेकिन बल्ला काफी तेजी से नीचे आता है। इससे उनके पगबाधा और विकेटों के पीछे कैच आउट होने के आसार ज्यादा रहते हैं।
आपको बता दें कि शुभमन गिल बेहद ही प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। हालांकि उसके बाद वो प्रभावित करने में नाकाम रहे।
ये भी पढ़ें: यूनिस खान पाकिस्तान के बैटिंग कोच पद से हटे, बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने