Yashasvi Jaiswal and Shubman Gill opening pair: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का कार्यकाल शुरू हो चुका है। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने 27 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले में 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला और 43 रन से जीत दर्ज की। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला और इसकी शुरुआत शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने पावरप्ले में ही धमाकेदार अंदाज में की। अब इस जोड़ी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली की प्रतिक्रिया आई है, जिनका मानना है कि गिल और जायसवाल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के अप्रोच को अपनाते हुए आक्रामक बल्लेबाजी की।
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने तूफानी शुरुआत की और टीम इंडिया ने पावरप्ले में ही 74 रन जड़ दिए। इस दौरान गिल ने 21 गेंद पर 40 और जायसवाल ने 16 गेंद पर 34 रन की पारी खेली।
बासित अली ने टीम इंडिया की नई ओपनिंग जोड़ी को लेकर क्या कहा?
अपने यूट्यूब चैनल पर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के आक्रामक अप्रोच को लेकर बासित अली ने कहा,
"भारत की ओपनिंग साझेदारी से यह साफ था कि केकेआर का अप्रोच यहां लागू किया गया है। भारतीय बल्लेबाजों ने सुनील नरेन और फिल साल्ट के अप्रोच को अपनाया। ओपनिंग बल्लेबाजों ने अपनी 74 रन की साझेदारी के साथ टोन सेट किया। श्रीलंका के लिए इसके बाद वापसी करना काफी मुश्किल था। भारत ने सात छक्के और 27 चौके लगाए। ऐसा लग रहा था जैसे आईपीएल का कोई मैच चल रहा हो। मुझे यह देखकर काफी खुशी हुई कि भारत ने बाएं-दाएं का कॉम्बिनेशन इस्तेमाल किया।"
बता दें कि गौतम गंभीर इससे पहले आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर थे और उनके मार्गदर्शन में ही केकेआर ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। उस टीम में भी ओपनिंग बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की आजादी थी, इसी वजह से बासित अली ने शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को लेकर कोलकाता की टीम के अप्रोच का जिक्र किया।
मुकाबले की बात की जाए तो टीम इंडिया के लिए ओपनिंग बल्लेबाजों द्वारा मिली अच्छी शुरुआत का कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक लगाकर फायदा उठाया। उनके अलावा ऋषभ पंत ने भी 49 रन की पारी खेली। इस तरह भारत ने 20 ओवर में 213/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंकाई पारी 170 पर ही सिमट गई।