Ashish Nehra makes fun of Yashasvi Jaiswal: शनिवार (27 जुलाई) से भारत ने श्रीलंका दौरे की शुरुआत की और 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले ही मैच में 43 रन से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला और भारत ने 200 से ज्यादा का स्कोर बनाकर श्रीलंका का काम पहले ही मुश्किल कर दिया था। बल्लेबाजी में युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने भी आक्रामक अंदाज में 21 गेंद में 40 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। हालांकि, मुकाबले के बाद जायसवाल का पूर्व भारतीय गेंदबाज आशीष नेहरा ने मजाक उड़ाया, जिस पर यह बल्लेबाज कुछ भी नहीं कह पाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा बटोर रहा है।
रोहित-विराट के नाम पर आशीष नेहरा ने यशस्वी जायसवाल से किया मजाक
दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 के बाद यशस्वी जायसवाल ऑफिसियल ब्रॉडकास्टर से बात कर रहे थे और शो में अजय जडेजा और आशीष नेहरा भी मौजूद थे, जो हिंदी कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। इस दौरान जडेजा ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के बाद फर्क आने के बारे में जायसवाल से पूछा। इसी पर नेहरा ने मजे ले लिए और कहा कि अगर वे दोनों होते तो फिर जायसवाल के स्ट्रोक सिर्फ नेट्स में ही सीमित रह जाते। पूर्व तेज गेंदबाज की यह बात सुनकर जायसवाल कुछ नहीं कह पाते और सिर्फ मुस्कुराते ही नजर आए।
आप भी देखें वीडियो:
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी ने ओपनिंग की थी। हालांकि, ये जोड़ी ज्यादा सफल नहीं रही थी लेकिन फिर भी जायसवाल बेंच पर ही बैठे रहे। इसी वजह से आशीष नेहरा ने मजे लेते हुए कहा कि अगर वे दोनों इस फॉर्मेट में अभी भी होते तो आप नेट्स में होते।
मुकाबले की बात की जाए तो टीम इंडिया ने ओपनर्स की अच्छी शुरुआत और कप्तान सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारी मदद से 20 ओवर में 213/7 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्रीलंका ने भी अच्छी शुरुआत की और एकसमय 140/1 का स्कोर बनाया लिया था लेकिन फिर अगले 30 रन में 9 विकेट गिरने से पारी 170 के स्कोर पर सिमट गई। इस तरह भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।