SL vs IND : पहले टी20 में भारत की जीत के बने नायक, अब दूसरे मैच से होंगे बाहर! गौतम गंभीर ले सकते हैं बड़ा फैसला

यशस्वी जायसवाल को क्या प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाएगा? (Photo Credit - @ShubmanGill)
यशस्वी जायसवाल को क्या प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाएगा? (Photo Credit - @ShubmanGill)

India vs Sri Lanka 2nd T20I Playing XI : भारतीय टीम ने श्रीलंका दौरे का आगाज काफी शानदार तरीके से किया है। टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में जबरदस्त जीत हासिल की। अब दोनों टीमों के बीच 28 जुलाई को दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा। यानि बैक टू बैक दो मैच होंगे। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव हो सकता है। पहले मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को ही बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 43 रन से शानदार जीत हासिल की। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 170 रन पर ही ढेर हो गई। श्रीलंकाई टीम ने आखिरी 9 विकेट महज 30 पर गंवा दिए और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंद पर 58 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

यशस्वी जायसवाल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मिलेगा मौका!

इसके अलावा टीम इंडिया की तरफ से युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी काफी बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 21 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 रन बनाए। हालांकि हो सकता है कि दूसरे टी20 मुकाबले से यशस्वी जायसवाल को बाहर कर दिया जाए। इसकी वजह यह है कि पहले टी20 मुकाबले में वॉशिंगटन सुंदर को खेलने का मौका नहीं मिला। उनकी बजाय रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल जैसे स्पिनर्स को मौका दिया गया।

KKR वाला फॉर्मूला इंडियन टीम में लागू करेंगे गौतम गंभीर?

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि गौतम गंभीर इंडियन टीम में भी केकेआर वाला मॉडल लागू कर सकते हैं और वॉशिंगटन सुंदर से ओपन करा सकते हैं। इसी वजह से यशस्वी जायसवाल को ड्रॉप करके वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। उन्हें सुनील नारेन की तरह पिंच हिटिंग की भूमिका दी जाएगी, जो पावरप्ले में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेंगी। अगर गौतम गंभीर ने केकेआर वाला फॉर्मूला इंडियन टीम में लागू किया तो फिर यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना पड़ सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now