टीम इंडिया को मिले रोहित-विराट के रिप्लेसमेंट, युवा बल्लेबाजों ने जीता भरोसा

Picture Courtesy: BCCI Website
Picture Courtesy: BCCI Website

Yashasvi Jaiswal and Shubman Gill Replacement of Virat Kohli, Rohit Sharma: टी20 चैंपियन बनने के बाद ज़िम्बाब्वे के खिलफ भी टीम इंडिया (Team India) का उम्दा प्रदर्शन जारी है। टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा करके सभी को चौंका दिया था। फैंस इस बात को लेकर भी चिंतित थे कि कौन से युवा खिलाड़ी इन दिग्गजों को रिप्लेस करेंगे। हालांकि, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा बल्लेबाज अपने प्रदर्शन के जरिए फैंस का भरोसा जीतने में कामयाब होते दिख रहे हैं।

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल लेंगे विराट कोहली-रोहित शर्मा की जगह?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के समापन के बाद बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे दौरे पर युवा टीम को भेजा है, जिसकी अगुवाई शुभमन गिल कर रहे हैं। गिल अपनी कप्तान के साथ-साथ बल्लेबाज के तौर पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने 4 मैचों में 52.33 की औसत से 157 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं।

जायसवाल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब जीतने के बाद बाकी स्क्वाड के साथ भारत चले गए थे। इस वजह वह जिम्बाब्वे के खिलाफ हो रही सीरीज के पहले दो मैचों में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। तीसरे टी20 मैच से पहले उन्होंने स्क्वाड को ज्वाइन कर लिया था। दो मैचों में जायसवाल ने 129 की शानदार औसत से 129 रन बनाए हैं। इन युवा बल्लेबाजों के प्रदर्शन को देखकर लग रहा है कि वे रोहित-विराट की जगह लेने की दावेदारी पेश करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

चौथे टी20 में यशस्वी जायसवाल ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की जमकर की धुनाई

इस मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने मेजबान टीम के गेंदबाजों को जमकर धोया।

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 53 गेंदों में नाबाद 93 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। गिल ने 39 गेंद में नाबाद 58 रन बनाए। इनकी पारियों की मदद से भारत ने 16वें ओवर में बिना कोई विकेट खोए टारगेट को हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications