Shukri Conrad All Format Coach South Africa: दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट फॉर्मेट के हेड कोच शुकरी कॉनराड को अब व्हाइट बॉल फॉर्मेट में भी टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। कॉनराड को रॉब वाल्टर की जगह लेंगे, जिन्होंने अप्रैल में अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। इसी के साथ अब दक्षिण अफ्रीका की टीम में अलग-अलग कोच का कल्चर भी समाप्त हो जाएगा। कॉनराड घरेलू सरजमीं पर खेले जाने वाले 2027 वर्ल्ड कप तक इस भूमिका पर तैनात रहेंगे।
दक्षिण अफ्रीका के व्हाइट बॉल हेड कोच के रूप में शुकरी कॉनराड की पहली चुनौती जुलाई में न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज होगी।
शुकरी कॉनराड ने अपनी नई भूमिका को लेकर दी प्रतिक्रिया
क्रिकेट साउथ अफ्रीका के द्वारा जारी स्टेटमेंट में शुकरी कॉनराड ने कहा,
"मुझे राष्ट्रीय टीम को तीनों प्रारूपों में नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी जाने पर वास्तव में सम्मानित महसूस हो रहा है। टेस्ट टीम को कोचिंग देना मेरी क्रिकेट यात्रा का सबसे बड़ा विशेषाधिकार रहा है, और अब सफेद गेंद वाली टीमों का भी मार्गदर्शन करना कुछ असाधारण है। मैं भविष्य में आने वाले संभावनाओं के बारे में वास्तव में उत्साहित हूं। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट में वाइट बॉल का अद्भुत टैलेंट है, हमारे वरिष्ठ खिलाड़ियों के स्तर से लेकर उन उभरते जूनियर्स के समूह तक जो प्रोटियास का प्रतिनिधित्व करने की आकांक्षा रखते हैं। यहां एक मजबूत आधार है जिस पर निर्माण किया जा सकता है, और मुझे विश्वास है कि हम कुछ खास हासिल करने के लिए तैयार हैं।"
शुकरी कॉनराड की CSA के डायरेक्टर ने की तारीफ
सीएसए के राष्ट्रीय टीम और उच्च प्रदर्शन निदेशक एनोच एनक्वे ने शुक्री कॉनराड को लेकर कहा,
"शुकरी का लाल गेंद टीम के साथ रिकॉर्ड खुद गवाही देता है। उन्होंने एक मजबूत आधार तैयार किया है और टेस्ट वातावरण में एक मजबूत पहचान स्थापित की है। मुझे उम्मीद है कि वह सफेद गेंद के क्षेत्र में भी इसी प्रकार की संरचना लाएंगे। पिछले दो वर्षों में राष्ट्रीय सेटअप का हिस्सा होने के नाते, वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मांगों को समझते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ भी मजबूत संबंध स्थापित किए हैं और हमें पूरा विश्वास है कि वह इस काम के लिए सबसे अच्छे व्यक्ति हैं। हमें विश्वास है कि वह हमें हमारी वर्तमान ऊर्ध्वगति बनाए रखने और तीनों प्रारूपों में प्रतिस्पर्धी बनाए रखने में मदद करेंगे।"