सिकंदर रजा ने गेंदबाजी में बनाया जबरदस्त रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में आगे निकले

Neeraj
सिकंदर रजा गेंदबाजी करते हुए (Photo Credit: Zimbabwe Cricket Official X)
सिकंदर रजा गेंदबाजी करते हुए (Photo Credit: Zimbabwe Cricket Official X)

Sikandar Raza Most wickets for Zimbabwe in T20I: जिम्बावे क्रिकेट टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया (IND vs ZIM) की मेजबानी कर रही है। इस सीरीज को मेजबान टीम पहले ही 1-3 से गंवा चुकी है। आखिरी मैच आज खेला जा रहा है, जिसमें जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने गेंदबाजी में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम दर्ज किया।

सिकंदर रजा T20I में संयुक्त रूप से ज़िम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

सिकंदर रजा की गिनती जिम्बाब्वे के सबसे प्रमुख ऑलराउंडर्स में होती है, जो गेंद और बल्ले के साथ टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा करते हैं। इस मुकाबले में उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 37 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। इस विकेट की मदद से रजा अब ल्यूक जोंगवे और ब्लेसिंग मुजरबानी के साथ संयुक्त रूप से टी20 इंटरनेशनल में जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर काबिज हो गए हैं। इन तीनों गेंदबाजों ने 66-66 विकेट झटके हैं।

वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 65 विकेट के साथ तेंडाई चतारा हैं। तीसरे नंबर पर रिचर्ड नगारवा का नाम दर्ज है, जिन्होंने 63 विकेट हासिल किए हैं।

भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के सामने जीत के लिए रखा 168 रन का टारगेट

शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167/6 का स्कोर खड़ा किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। यशस्वी जायसवाल पहले ओवर की चौथी गेंद पर 12 रन बनाकर चलते बने।

इसके बाद कप्तान गिल (13) और अभिषेक शर्मा (14) भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। एक समय पर भारत ने 40 के स्कोर पर अपने तीन विकेट खो दिए थे। इसके बाद संजू सैमसन ने मोर्चा संभाला और टिककर बल्लेबाजी की। उन्होंने 45 गेंदों में 58 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और 4 छक्के निकले। सैमसन का ये टी20 इंटरनेशनल में दूसरा अर्धशतक रहा।

शिवम दुबे ने भी 12 गेंद में 22 रन की अहम पारी खेली। इनकी पारियों की मदद से टीम इंडिया एक चुनौतीपूर्ण टारगेट खड़ा कर पाने में सफल रही। अब मेन इन ब्लू को जीत दिलाने की जिम्मेदारी गेंदबाजों के ऊपर है।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now