पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में बाबर आजम (Babar Azam) की शतकीय पारी के बाद न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मैच के बाद बाबर आजम से बातचीत के दौरान कहा कि इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी अच्छा था। साइमन डूल ने एक तरह से बाबर आजम के स्ट्राइट रेट को लेकर तंज कसा है, जिस पर अक्सर सवाल उठाए जाते हैं।
बाबर आजम ने इस्लामाबाद यूनाईटेड के खिलाफ काफी जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 63 गेंद पर 14 चौके और 2 छक्के की मदद से 111 रनों की नाबाद पारी खेली। इसी वजह से टीम 200 रन बनाने में कामयाब रही। इसके बाद टीम के लेग ब्रेक गेंदबाज आरिफ याकूब ने एक ही ओवर में चार विकेट लेकर टीम को मैच जिता दिया।
साइमन डूल ने बाबर आजम के ऊपर कसा तंज
बाबर आजम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और जब वो प्रजेंटेशन समारोह के दौरान बातचीत के लिए आए तो फिर साइमन डूल ने उनके स्ट्राइक रेट को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बाबर आजम से कहा कि आपकी इस पारी के दौरान स्ट्राइक रेट भी काफी अच्छा रहा।
आपको बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग के 13वें मैच में बाबर आजम की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी ने शादाब खान की इस्लामाबाद यूनाईटेड को 8 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर जाल्मी ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। जवाब में इस्लामाबाद यूनाईटेड की टीम 9 विकेट खोकर 193 रन ही बना सकी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पेशावर जाल्मी को सैम अयूब और कप्तान बाबर आजम ने काफी धुआंधार शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 77 रनों की साझेदारी की। इसी वजह से टीम 200 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। वहीं गेंदबाजी के दौरान आरिफ याकूब ने सिर्फ 27 रन देकर 5 विकेट लिए और पेशावर को जीत दिला दी।