क्रिकेट के 'भगवान' से भी नहीं टूट सका था डॉन ब्रैडमैन का यह बड़ा रिकॉर्ड, आने वाली पीढ़ी के लिए भी असंभव!

सचिन तेंदुलकर और डॉन ब्रैडमैन की तस्वीर (Image Credit: X/@ICC)
सचिन तेंदुलकर और डॉन ब्रैडमैन की तस्वीर (Image Credit: X/@ICC)

Don Bradman Big Record Impossible to Be broken: क्रिकेट के इतिहास में अब तक कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड बने और वो टूट भी गए। सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों ने कई अविश्वसनीय कारनामे अपने करियर में किए हैं। हालांकि, क्रिकेट में रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड भी दिग्गज बल्लेबाज ने बनाया है, जिसे तोड़ पाना किसी भी प्लेयर के लिए एक सपने जैसा होगा। कई लीजेंड्स भी इस रिकॉर्ड को ध्वस्त करने में असफल हो गए हैं और शायद आने वाली पीढ़ी के लिए भी इसे तोड़ पाना लगभग नामुमकिन होगा।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डोनाल्ड ब्रैडमैन ने एक ऐसा कीर्तिमान क्रिकेट इतिहास में बनाया है, जो आने वाले कई वर्षों तक टूटते हुए नहीं दिख रहा है। ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट में 99.94 की शानदार औसत से रन बनाए हैं, जिसे तोड़ पाना असंभव जैसा है। उनके बाद दूसरे नंबर पर एडम वोजेस हैं, जिनका टेस्ट औसत 61.87 है। सचिन तेंदुलकर जैसे महान बल्लेबाज ने भी टेस्ट में 53.78 की औसत से रन बनाए हैं। सचिन का करियर भी अब समाप्त हो चुका है। इस समय विराट कोहली का टेस्ट औसत 48.74 का है, लेकिन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड तक पहुंचना लगभग नामुमकिन है।

किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं, उनके बाद सचिन तेंदुलकर का नाम है। ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ 89.79 की लाजवाब औसत से 5028 रन बनाए हैं। उस दौरान उन्होंने 19 शतक भी जड़ा है। उनके बाद दूसरे स्थान पर सचिन ने किसी एक टीम के खिलाफ 11 शतक लगाए हैं। ब्रैडमैन का हाईएस्ट व्यक्तिगत स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ 334 रन है। इस रिकॉर्ड को ब्रेक करना किसी भी बल्लेबाज के बस की बात नहीं है।

डोनाल्ड ब्रैडमैन ने सबसे तेज 68 पारियों में 6 हजार टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रखा है। उनके पीछे दूसरे नंबर पर गैरी सोबर्स हैं। वहीं, दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने 120 पारियों में यह कारनामा किया था।

किसी एक सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन

डोनाल्ड ब्रैडमैन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी भी है और बतौर कप्तान एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसका टूटना भी नामुमकिन जैसा है। उन्होंने साल 1936 -37 में टीम की कप्तानी करते हुए एशेज टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा 810 रन ठोक दिए थे। इनके पीछे भारतीय दिग्गज प्लेयर सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 732 रन बनाए थे। इस मामले में गावस्कर तीसरे नंबर पर हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications