चीफ सेलेक्टर- दिलीप वेंगसरकर
दिलीप वेंगसरकार ने 2008 में नेशनल टीम में हुए विराट के सेलेक्शन में काफी अहम किरदार निभाया है। विराट की लीडरशिप में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। ऐसे में 2011 वर्ल्ड को ध्यान में रखते हुए उनका चुनाव टीम में किया गया। विराट का सेलेक्शन वेंगसरकर ने ही किया था। कुछ खरब परफॉर्मेंस के बाद विराट का टीम में जगह पक्की करना काफी मुश्किल हो रहा था।
ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में विराट ने शिखर धवन के साथ ओपनिंग करते हुए 120 रन बनाए। जिसके बाद वेंगसरकार ने 2009 में एक बार फिर से विराट को युवराज के चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुन लिया। इसके बाद विराट ने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली और वही विराट आज भारतीय टीम के कप्तान हैं।
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो विश्व कप 2019 के लिए भारत का छठा गेंदबाजी विकल्प हो सकते हैं