SL vs AFG: 'इस खिलाड़ी की पारी से मुझे काफी मदद मिली', एंजेलो मैथ्‍यूज ने प्‍लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद किया बड़ा खुलासा

एंजेलो मैथ्‍यूज ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ गेंद और बल्‍ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया
एंजेलो मैथ्‍यूज ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ गेंद और बल्‍ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया

एंजेलो मैथ्‍यूज (42* और दो विकेट) (Angelo Mathews) के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) ने दांबुला में सोमवार को खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अफगानिस्‍तान (Afghanistan Cricket Team) को 72 रन के विशाल अंतर से मात दी।

मैथ्‍यूज ने पहले बल्‍लेबाजी में कमाल दिखाते हुए केवल 22 गेंदों में दो चौके और चार छक्‍के की मदद से नाबाद 42 रन बनाए, जिसके दम पर श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 187 रन का स्‍कोर बनाया। फिर मैथ्‍यूज ने गेंद से कमाल दिखाते हुए दो ओवर में 9 रन देकर दो विकेट लिए। इस शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए एंजेलो मैथ्‍यूज को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

अवॉर्ड लेने के बाद एंजेलो मैथ्‍यूज ने कहा, 'बहुत अच्‍छा महसूस हो रहा है। पिछले मैच के बाद हैमस्ट्रिंग की समस्या हो गई थी, तो तय किया था कि मैच से पहले फिटनेस टेस्‍ट दूंगा। सब अच्‍छा रहा और मैं मैच खेलने में सफल हुआ।'

टीम में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए मैथ्‍यूज ने कहा, 'टीम को मुझसे जो चाहिए, मैं वो करने के लिए तैयार हूं। मैं स्थिति के मुताबिक खुद को ढालकर खेलने को तैयार हूं।'

श्रीलंकाई ऑलराउंडर ने बताया कि उन्‍हें शुरुआत में बल्‍लेबाजी करने में तकलीफ हो रही थी, लेकिन साथी खिलाड़ी की बल्‍लेबाजी से उन्‍हें काफी मदद मिली और फिर खुलकर वो भी अपने स्‍ट्रोक्‍स खेल सके। उन्‍होंने कहा, 'पहली 10-15 गेंदों में मैं थोड़ा संघर्ष कर रहा था। सदीरा अच्‍छी बल्लेबाजी कर रहे थे। हमारी योजना थी कि वो 17-18 ओवर तक खेले। मेरी योजना थी कि स्थिति को देखूं और फिर प्रहार करना शुरू करूं। सदीरा की पारी से मुझे काफी मदद मिली। उसने एक छोर पकड़ रखा था तो मुझे अपने शॉट्स खेलने का मौका मिल गया।'

एंजेलो मैथ्‍यूज ने पिच और अपनी गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में बातचीत करते हुए कहा, 'यह बहुत अच्‍छी पिच थी। हमें बस अच्‍छी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी थी। हमारी फील्डिंग शानदार रही। मैं विशेष तौर पर दांबुला में दर्शकों को धन्‍यवाद देना चाहूंगा, जिन्‍होंने पूरे समय हमारा समर्थन किया। बहुत शुक्रिया दांबुला।'

Quick Links