श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच (SL vs AFG) 25 नवंबर को पल्लेकेले में खेला जाएगा। अफगानिस्तान की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका के दौरे पर गई है और यह वनडे सीरीज आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा है।
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच अभी तक सिर्फ चार वनडे खेले गए हैं, जिसमें श्रीलंकाई टीम 3-1 से आगे है। पिछली बार दोनों टीमों का सामना 2019 वर्ल्ड कप में हुआ था, जिसमें श्रीलंका ने 34 रनों से जीत हासिल की थी।
SL vs AFG के बीच पहले वनडे मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित XI
Sri Lanka
दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल, चरिथ असलंका, पैथुम निसांका, वानिन्दु हसरंगा, धनंजय डी सिल्वा, महीश तीक्षणा, कसून रजिता, लाहिरू कुमारा, प्रमोद मधुशण
Afghanistan
हस्मतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, इब्राहिम जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फ़ज़लहक फ़ारूक़ी, फरीद मलिक
मैच डिटेल
मैच - Sri Lanka vs Afghanistan, पहला वनडे
तारीख - 25 नवंबर 2022, 2.30 PM IST
स्थान - पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले
पिच रिपोर्ट
पल्लेकेले में टॉस जीतकर दोनों टीमें पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं। यहाँ बड़े स्कोर वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है और ओस के प्रभाव को देखते हुए पहले खेलने वाली टीम को 280 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी।
SL vs AFG के बीच पहले वनडे मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: कुसल मेंडिस, रहमानुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, पैथुम निसांका, मोहम्मद नबी, वानिन्दु हसरंगा, धनंजय डी सिल्वा, महीश तीक्षणा, राशिद खान, कसून रजिता
कप्तान - वानिन्दु हसरंगा, उपकप्तान - राशिद खान
Fantasy Suggestion #2: कुसल मेंडिस, रहमानुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह, चरिथ असलंका, पैथुम निसांका, मोहम्मद नबी, वानिन्दु हसरंगा, धनंजय डी सिल्वा, महीश तीक्षणा, राशिद खान, फ़ज़लहक फ़ारूक़ी
कप्तान - कुसल मेंडिस, उपकप्तान - मोहम्मद नबी