श्रीलंका की पहली पारी सस्ते में निपटी, जवाब में ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज हुए फ्लॉप 

स्टीव स्मिथ रन आउट होकर पवेलियन लौटे (Pic - Getty Images)
स्टीव स्मिथ रन आउट होकर पवेलियन लौटे (Pic - Getty Images)

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गॉल में आज दो टेस्ट मैचों की सीरीज (SL vs AUS) शुरू हुई। पहले दिन का खेल गेंदबाजों के नाम रहा। स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 98/3 का स्कोर बना लिया था। क्रीज़ पर उस्मान ख्वाजा 47 और ट्रैविस हेड 6 रन बनाकर मौजूद हैं। इससे पहले श्रीलंका की पहली पारी 212 के स्कोर पर ढेर हो गई। मेजबान टीम की पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया अभी 114 रन पीछे हैं।

टॉस जीतकर श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने बल्लेबाजी का फैसला किया, जो सही साबित नहीं हुआ। टीम को पहला झटका 38 के स्कोर पर लगा। पैथुम निसांका को पैट कमिंस ने 23 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। कुसल मेंडिस भी 3 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने। करुणारत्ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन वह भी 28 रन बनाकर नाथन लियोन का शिकार बने। विकेटों के पतन के बीच एंजेलो मैथ्यूज ने 39 रन का योगदान दिया। निरोशन डिकवेला ने आक्रामक तेवर अपनाये और रमेश मेंडिस (22) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। डिकवेला 59 गेंदों में 58 रन बनाकर लियोन की गेंद पर आउट हुए। अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और पूरी टीम 59 ओवर में 212 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने 5 और मिचेल स्वेप्सन ने 3 विकेट चटकाए।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा की सलामी जोड़ी ने 47 रन की शुरुआत दिलाई। वॉर्नर 25 रन बनाकर रमेश मेंडिस की गेंद पर एलबीडबल्यू हुए। मार्नस लैबुशेन भी 13 रन बनाकर मेंडिस का दूसरा शिकार बने। स्टीव स्मिथ ने भी महज 6 रन का योगदान दिया और रन आउट होकर पवेलियन लौटे। ख्वाजा ने अच्छी बल्लेबाजी की और खेल समाप्त होने तक 47 रन बनाकर नाबाद हैं। ट्रैविस हेड भी 6 रन बनाकर उनके साथ मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक 25 ओवर में 3 विकेट खोकर 98 रन बना लिए थे।

Quick Links