श्रीलंकाई बल्लेबाज का शतक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में ली बढ़त

दिनेश चाँडीमल ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया
दिनेश चाँडीमल ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन श्रीलंका (Sri Lanka) ने अपनी दूसरी पारी में धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के ऊपर बढ़त दर्ज की। स्टंप्स तक श्रीलंका ने 6 विकेट पर 431 रनों का स्कोर खड़ा किया। दिनेश चाँडीमल 118 और रमेश मेंडिस 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं। श्रीलंका के पास फ़िलहाल 67 रनों की बढ़त है।

श्रीलंका ने तीसरे दिन 2 विकेट पर 184 रनों से आगे खेलते हुए कुसल मेंडिस के रूप में तीसरा विकेट जल्दी ही गंवा दिया। वह 85 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से मैथ्यूज और चाँडीमल ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी की। मैथ्यूज अर्धशतक के बाद 52 रन बनाकर आउट हो गए।

चाँडीमल अपना अर्धशतक पूरा कर क्रीज बने रहे और उनको कामिंदु मेंडिस के रूप में एक बार फिर से एक जोड़ीदार मिल गया। दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए शतकीय भागीदारी करते हुए स्कोर 400 के पार पहुंचा दिया। इस बीच मेंडिस 61 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से कुछ विकेट और भी गिरे लेकिन चाँडीमल अपना शतक पूरा करने में सफल रहे। वह स्टंप्स तक क्रीज पर थे और 118 रन के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे। उनके साथ रमेश मेंडिस भी 7 रन बनाकर क्रीज पर बने रहे। श्रीलंकाई टीम का स्कोर 6 विकेट पर 431 रन है और उनकी कुल बढ़त 67 रनों की है। मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्वेप्सन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2-2 विकेट झटके।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now