श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया (SL vs AUS) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 29 जून से गॉल में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी20 मैच की सीरीज के लिए श्रीलंका के दौरे पर है। टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 2-1 से हराया था, लेकिन वनडे सीरीज में मेजबानों ने 3-2 से जीत हासिल की थी।
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 31 मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 19 और श्रीलंका ने सिर्फ चार मैच जीते हैं, वहीं 8 मैच ड्रॉ रहे हैं। दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज 2019 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई थी, जिसमें मेजबानों ने 2-0 से जीत हासिल की थी। श्रीलंका में दोनों टीमों के बीच आखिरी बार 2016 में टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जिसमें मेजबानों ने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से बुरी तरह हराया था।
SL vs AUS के बीच पहले टेस्ट मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Sri Lanka
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल, ओशादा फर्नांडो, पैथुम निसांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, विश्वा फर्नांडो, असिता फर्नांडो, लसिथ एम्बुलदेनिया, प्रवीण जयविक्रमा
Australia
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाज़ा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, ट्रैविस हेड, जोश हेज़लवुड, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, मिचेल स्वेप्सन
मैच डिटेल
मैच - Sri Lanka vs Australia, पहला टेस्ट
तारीख - 29 जून 2022, 10 AM IST
स्थान - गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम, गॉल
पिच रिपोर्ट
गॉल में स्पिनरों के प्रभाव को देखते हुए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेना सही रहेगा, क्योंकि यहाँ चौथी पारी में बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल रहेगा। दूसरे दिन से पिच में टर्न देखने को मिल सकती है।
SL vs AUS के बीच पहले टेस्ट के लिए Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाज़ा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, धनंजय डी सिल्वा, लसिथ एम्बुलदेनिया, प्रवीण जयविक्रमा, पैट कमिंस, नाथन लायन
कप्तान - धनंजय डी सिल्वा, उपकप्तान - मार्नस लैबुशेन
Fantasy Suggestion #2: दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाज़ा, दिमुथ करुणारत्ने, मार्नस लैबुशेन, धनंजय डी सिल्वा, लसिथ एम्बुलदेनिया, असिता फर्नांडो, जोश हेज़लवुड, नाथन लायन
कप्तान - लसिथ एम्बुलदेनिया, उपकप्तान - नाथन लायन