बांग्लादेश के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी, श्रीलंका के लिए वापसी मुश्किल

SL vs BAN
SL vs BAN

बांग्लादेश (Bangladesh) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप्स के समय तक 155 ओवर में 474/4 का स्कोर बना लिया था। मैच के दूसरे दिन खराब रोशनी के कारण सिर्फ 65 ओवरों का खेल हो सका। कल के नाबाद बल्लेबाज नजमुल होसैन शंटो ने 150 और कप्तान मोमिनुल हक़ ने 100 का आंकड़ा पार किया।

कल के स्कोर 302 से आगे खेलते हुए बांग्लादेश ने लंच तक 378/2 का स्कोर बना लिया था। मोमिनुल हक़ ने 11वां टेस्ट शतक लगाया, वहीं नजमुल होसैन के 150 रन पूरे किये। लंच के बाद 394 के स्कोर पर नजमुल होसैन 163 रन बनाकर लाहिरू कुमारा की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए मोमिनुल हक़ के साथ 242 रन जोड़े। चाय से पहले मोमिनुल भी 127 रन बनाकर 424 के स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें धनंजय डी सिल्वा ने आउट किया।

इसके बाद मुशफिकुर रहीम ने लिटन दास के साथ मिलकर टीम को 450 के पार पहुंचाया, लेकिन 155 ओवर का खेल होने के बाद खराब रोशनी ने खलल डाला और मैच रुकने के बाद फिर शुरू नहीं हो पाया। स्टंप्स के समय रहीम 43 और लिटन दास 25 रन बनाकर नाबाद थे। कल बांग्लादेश की टीम 500 का स्कोर पार करने के बाद पारी घोषित कर सकती है और अगले दो दिनों के मौसम के अनुमान को देखते हुए यह मैच ड्रॉ की तरफ जा सकता है।

Quick Links