श्रीलंका ने पहली पारी में 600 से ऊपर का स्कोर बनाया, बांग्लादेश के खिलाफ मैच ड्रॉ 

SL vs BAN
SL vs BAN

श्रीलंका (Sri Lanka) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच पल्लेकेले में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ हो गया। बांग्लादेश के 541/7 के जवाब में श्रीलंका ने अपनी पहली पारी 648/8 के स्कोर पर घोषित की। दूसरी पारी में बांग्लादेश ने 100/2 का स्कोर बनाया। श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को 244 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Ad

मैच ड्रॉ होने से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में बांग्लादेश को आखिरकार अंक मिले। इससे पहले उन्हें लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। श्रीलंका की टीम 140 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।

चौथे दिन के स्कोर 512/3 से आगे खेलते हुए श्रीलंका को पहला झटका 535 के स्कोर पर लगा और धनंजय डी सिल्वा 166 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने चौथे विकेट के लिए करुणारत्ने के साथ 345 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। इसके तुरंत बाद 544 के स्कोर पर करुणारत्ने भी 244 रन बनाकर आउट हो गए। निरोशन डिकवेला ने 31 और पैथुम निसांका ने 12 रन बनाये, वहीं वानिन्दु हसरंगा ने 43 और सुरंगा लकमल ने 23 रनों की पारी खेलकर टीम को 648 के स्कोर तक पहुंचाया। बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन अहमद ने तीन और तैजुल इस्लाम ने दो विकेट लिए।

107 रनों से पिछड़ने के बाद बांग्लादेश की शुरुआत दूसरी पारी में अच्छी नहीं रही और 27 के स्कोर तक सुरंगा लकमल ने सैफ हसन (1) और नजमुल होसैन शंटो (0) को पवेलियन भेज दिया था। हालाँकि यहाँ से तमीम इक़बाल ने मोमिनुल हक़ (23*) के साथ 73 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को 100 के स्कोर तक पहुंचाया। हालाँकि 33 ओवर में जब स्कोर 100/2 था, तभी बारिश आ गई और उसके बाद मैच फिर से शुरू नहीं हो सका।

दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 29 अप्रैल से पल्लेकेले में ही खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications