पल्लेकेले में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन मेजबान श्रीलंका (Sri Lanka) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। श्रीलंका ने 493/7 के स्कोर पर पारी घोषित की, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 251 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई और मेजबानों को 242 रनों की विशाल बढ़त मिली।
हालाँकि श्रीलंका ने बांग्लादेश को फॉलोऑन नहीं दिया और तीसरे दिन स्टंप्स तक दूसरी पारी में 17/2 का स्कोर बना लिया था और उनकी बढ़त 259 रनों की हो गई है। पहला टेस्ट खेल प्रवीन जयविक्रमा ने पहली ही पारी में 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया।
दूसरे दिन के स्कोर 469/6 से आगे खेलते हुए श्रीलंका ने अपनी पारी 493/7 के स्कोर पर घोषित की। निरोशन डिकवेला 77 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं रमेश मेंडिस 33 रन बनाकर आउट हुए। तस्कीन अहमद ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।
बड़े स्कोर के जवाब में लंच तक बांग्लादेश को दो झटके लग चुके थे और उनका स्कोर 99/2 था। तमीम इक़बाल ने लगातार चौथी पारी में अर्धशतक लगाया, लेकिन लंच के बाद एक फिर नर्वस 90 का शिकार होकर आउट हो गए। तमीम इक़बाल ने 92 रन बनाये और 151 के स्कोर पर आउट हुए। चाय के समय स्कोर 165/3 था।
तीसरे सत्र में प्रवीण जयविक्रमा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को निराश कर दिया। 214/3 के स्कोर से बांग्लादेश की पूरी टीम 251 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मोमिनुल हक़ ने 49 और मुशफिकुर रहीम ने 40 रनों की पारी खेली, लेकिन आखिरी के 6 बल्लेबाजों में 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके। जयविक्रमा के अलावा सुरंगा लकमल एवं रमेश मेंडिस ने दो-दो विकेट लिए।
दूसरी पारी में श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 15 के स्कोर तक लाहिरू थिरिमाने (2) और ओशादा फर्नांडो (1) आउट हो चुके थे। स्टंप्स के समय दिमुथ करुणारत्ने 13 और एंजेलो मैथ्यूज 1 रन बनाकर नाबाद थे।