पल्लेकेले में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन मेजबान श्रीलंका (Sri Lanka) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ जीत की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। श्रीलंका ने दूसरी पारी में 194/9 का स्कोर बनाकर पारी घोषित की और बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 437 रनों का बेहद मुश्किल लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने चौथे दिन स्टंप्स तक 177/5 का स्कोर बना लिया था।
तीसरे दिन के स्कोर 17/2 से आगे खेलते हुए श्रीलंका ने लंच के बाद 194/9 के स्कोर पर पारी घोषित की। लंच के समय स्कोर 172/6 था। श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 66 रनों की तेज पारी खेली, वहीं धनंजय डी सिल्वा ने 41 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए।
बांग्लादेश ने 437 रनों के विशाल लक्ष्य के सामने चाय तक 112/3 का स्कोर बनाया था। सभी बल्लेबाजों की शुरुआत मिली, लेकिन कोई भी उसे अर्धशतक में नहीं बदल पाया। तमीम इक़बाल 24, सैफ हसन 34 और नजमुल होसैन शंटो 26 रन बनाकर आउट हुए। चाय के बाद 134 के स्कोर पर मोमुनिल हक़ भी 32 रन बनाकर आउट हुए। स्टंप्स से पहले 171 के स्कोर पर मुशफिकुर रहीम भी 40 रन बनाकर आउट हो गए और बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा।
खराब रोशनी के कारण 48 ओवर में जब स्कोर 177/5 था, तब मैच को रोक दिया गया और फिर से चौथे दिन मैच शुरू नहीं हो पाया। स्टंप्स के समय लिटन दास 14 और मेहदी हसन मिराज 4 रन बनाकर नाबाद थे। श्रीलंका की तरफ से रमेश मेंडिस ने अभी तक तीन और प्रवीण जयविक्रमा ने दो विकेट लिए हैं।
बांग्लादेश को जीत के लिए अभी भी 260 रनों की जरूरत है और इसी वजह से मैच के पांचवें दिन श्रीलंका के जीतने की संभावना काफी ज्यादा है। हालाँकि बारिश और खराब रोशनी मेजबानों का खेल बिगाड़ सकती है।