SL vs IND: टी20 क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ भारत का बड़ा कारनामा, कंगारू टीम नहीं कर पाई ऐसा

vishal
Rishabh Pant
श्रीलंका के खिलाफ ऋषभ पंत बल्लेबाजी करते हुए (x/@BCCI)

Sri Lanka vs Inida 1st T20I: भारत और श्रीलंका के बीच आज से टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज का पहला मैच पल्लेकेले के स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर मेजबान श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसका टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने जमकर फायदा उठाया।

भारतीय बल्लेबाजों नें श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। पहले सलामी जोड़ी यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने विपक्षी गेंदबाजों को धोया। जिसके चलते टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने 200 से ज्यादा स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया के सभी बल्लेबाजों ने अच्छे खेल का नजारा पेश किया।

टीम इंडिया ने बनाए 213 रन

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 213 रन बनाए। भारतीय टीम की तरफ से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान सूर्या ने 8 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए। इस दौरान सूर्या का स्ट्राइक रेट 223.08 का रहा था। इसके अलावा ऋषभ पंत ने 33 गेंदों पर 49, यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंदों पर 40 और शुभमन गिल ने 16 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली।

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का बड़ा कारनामा

इस मैच में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने 200 से ज्यादा का स्कोर बनाने के साथ ही एक बड़ा कारनामा कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया टीम भी ऐसा नहीं कर पाई है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया ने 5वीं बार श्रीलंका के खिलाफ किसी मैच में 200 रनों से ज्यादा का स्कोर बनाया है। जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम महज दो बार ही श्रीलंका के खिलाफ ये कारनामा कर पाई है।

श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा 200+ का स्कोर

1. टीम इंडिया- 5 बार

2. ऑस्ट्रेलिया- 2 बार

3. बांग्लादेश- 2 बार

4. अफगानिस्तान- 1 बार

मथीशा पथीराना ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट

श्रीलंकी की तरफ से इस मैच में गेंदबाजी करते हुए तेज गेंदबाज मथीशा पथीराना ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। पथीराना ने 4 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मदुशंका और वानिंदु हसरंगा ने 1-1 विकेट हासिल किया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now