3 मौके जब भारत और श्रीलंका वनडे मैच में सर्वाधिक रन बने 

2009 में राजकोट वनडे में सहवाग और दिलशान ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी
2009 में राजकोट वनडे में सहवाग और दिलशान ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी

क्रिकेट जगत में भारत और श्रीलंका की जब भी भिड़ंत होती थी तो दर्शकों को काफी रोमांचक मैच देखने को मिलते थे। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ही देशों की तरफ से कई दिग्गज खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के खिलाफ खेला और अपना बेहतरीन खेल दिखाया। हालांकि पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम और बेहतर होती गयी जबकि श्रीलंका की टीम का प्रदर्शन बहुत ही खराब चल रहा है और टीम एक बुरे दौर से गुजर रही है। 13 जुलाई से भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आगाज होने वाला था लेकिन अब यह सीरीज 18 जुलाई से शुरू होगी। श्रीलंका के कैंप में कोरोना संक्रमण पाए जाने की वजह से ऐसा निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें : 3 खिलाड़ी जो श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर सकते हैं

बात की जाये वनडे में दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों की तो इसमें भारतीय टीम का पलड़ा ज्यादा भारी है। दोनों टीमों ने 159 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान भारत ने 91 मुकाबले जीते हैं, वहीं श्रीलंका को 56 मुकाबलों में जीत मिली है। एक मैच टाई हुआ, जबकि 11 मैचों में कोई परिणाम नहीं निकला। इन दोनों देशों के बीच वनडे में कई ऐसे मुकाबले हुए जब दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने ढेर सारे रन बनाये। आज इस आंकड़े में हम उन 3 मौकों का जिक्र करने जा रहे हैं, जब इन दोनों देशों के बीच हुए वनडे में सर्वाधिक रन बने।

3 मौके जब भारत और श्रीलंका वनडे मैच में सर्वाधिक रन बने

#3 643 रन, ओवल, 2017

इस मैच में शिखर ने सर्वाधिक रन बनाये थे
इस मैच में शिखर ने सर्वाधिक रन बनाये थे

2017 में खेली गयी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी के आठवें मैच में भारत का सामना श्रीलंका से हुआ। इस मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को और कुल 643 रन बने। श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। भारत के लिए शिखर ने शानदार पारी खेली। शिखर 128 गेंदों में 125 रन बनाए। उन्होंने अपनी शानदार पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया। शिखर और रोहित शर्मा (78) ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई थी और इसी का फायदा उठाकर भारत ने 50 ओवर में 321/6 का स्कोर खड़ा किया।

जवाब में 322 रन के टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेली। आखिर में गुनारत्ने ने भी 34 रनों की पारी खेल अपनी टीम को जीत दर्ज करने में मदद की। श्रीलंका ने इस मैच को सात विकेट से जीता।

#2 655 रन, कोलकाता, 2014

रोहित शर्मा ने वनडे इतिहास की सबसे बड़ी पारी इस मैच में खेली थी
रोहित शर्मा ने वनडे इतिहास की सबसे बड़ी पारी इस मैच में खेली थी

2014 में श्रीलंका के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे वनडे में दर्शकों को भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा के बल्ले से एक अविश्वसनीय पारी देखने को मिली थी। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। रोहित ने इस मैच में अपने वनडे करियर का दूसरा दोहरा शतक लगाते हुए 173 गेंदों में 33 चौके और नौ छक्के की मदद से 264 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। इसके अलावा विराट ने भी 66 रनों का योगदान दिया और इस तरह भारत ने 50 ओवर में 404/5 का स्कोर बनाया।

इतने बड़े स्कोर का पीछा करना बिलकुल भी आसान नहीं था और श्रीलंका के साथ भी ऐसा हुआ। बल्लेबाज तेजी से रन बनाने के कारण जोखिम उठाते गए और विकेट गंवाते गए। इस तरह श्रीलंका की पूरी टीम 251 रन पर आउट हो गयी और भारत को बड़ी जीत मिली।

#1 825 रन, राजकोट, 2009

इस मैच में भारत को बेहद ही रोमांचक जीत हासिल हुयी थी
इस मैच में भारत को बेहद ही रोमांचक जीत हासिल हुयी थी

2009 में राजकोट के मैदान में खेले गए भारत और श्रीलंका के बीच हुए वनडे मैच में दर्शकों को दोनों टीमों की तरह से बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला था। हालांकि अंत में भारत ने 3 रन से यह मैच जीतने में कामयाबी हासिल की थी। इस मैच में दोनों टीमों के स्कोर को मिलाकर कुल 825 रन बने थे।

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वीरेंदर सहवाग के 146 रन, सचिन और धोनी के अर्धशतकों की मदद से 50 ओवर में सात विकेट खोकर 414 रन का विशाल स्कोर बनाया था। इतने बड़े स्कोर के बाद सभी को लग रहा था कि भारत यह मैच आसानी से जीत लेगा। हालांकि ऐसा नहीं हुआ।

415 रन के टारगेट का श्रीलंका ने शानदार तरीके से पीछा करना शुरू किया। श्रीलंका के लिए दिलशान ने उसी अंदाज में बल्लेबाजी की जैसे वीरेंदर सहवाग ने भारत के लिए की थी। दिलशान ने सर्वाधिक 160 रन बनाये, वहीं थरंगा और संगकारा ने भी अर्धशतकीय पारियां खेली। हालांकि मध्यक्रम के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण श्रीलंका 3 रन से यह मैच हार गया था। श्रीलंका ने 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 411 रन बनाये।

Quick Links