#2 125 रन, ओवल (2017)
शिखर धवन आईसीसी टूर्नामेंट्स में हमेशा ही अपने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करते आये हैं और उन्होंने खुद को बड़े मैचों वाला बल्लेबाज साबित किया है। 2017 में खेली गयी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी के आठवें मैच में भारत का सामना श्रीलंका से हुआ। श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। भारत के लिए शिखर ने एक बार फिर शानदार पारी खेली।
शिखर 128 गेंदों में 125 रन बनाए। उन्होंने अपनी शानदार पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया। शिखर और रोहित शर्मा (78) ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई थी और इसी का फायदा उठाकर भारत ने 50 ओवर में 321/6 का स्कोर खड़ा किया। हालांकि श्रीलंका के लिए 322 रन का लक्ष्य कठिन साबित नहीं हुआ और उन्होंने सात विकेट से मैच जीत लिया।
#1 132*, दांबुला (2017)
2017 में श्रीलंका के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच दांबुला में खेला गया था। इस मैच में कप्तान कोहली ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 43.2 ओवर 216 रन बनाये थे। अक्षर पटेल ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए थे।
217 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने के उतरी भारतीय टीम के लिए शिखर धवन ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से इस टारगेट को मामूली बना दिया। धवन ने 90 गेंदों में 20 चौके और तीन छक्के लगाकर नाबाद 131 रन की पारी खेली और भारत को नौ विकेट से जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभाई।