#2 सचिन तेंदुलकर (2)
क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर भले ही बतौर कप्तान भारतीय टीम को बहुत ज्यादा मात्रा में कामयाबी ना दिला पाए हो लेकिन इस बल्लेबाज ने अपनी कप्तानी में व्यक्तिगत तौर पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया। तेंदुलकर ने बतौर कप्तान श्रीलंका में 13 पारियां खेली और इस दौरान 40 से भी अधिक की औसत से 529 रन बनाए। तेंदुलकर ने श्रीलंका में 2 वनडे शतक लगाए।
सचिन ने श्रीलंका में अपना पहला शतक 1996 में कोलंबो के मैदान पर बनाया था। इस मैच में उन्होंने 110 रन की पारी खेली थी। इसके बाद 1999 में एक बार फिर उन्होंने इसी मैदान पर 120 रन की शानदार पारी खेली थी।
#1 विराट कोहली (2)
विराट कोहली ने अपने करियर के दौरान वनडे प्रारूप में काफी सफलता हासिल की है और उन्होंने इस प्रारूप में हर जगह रन बनाये हैं। श्रीलंका में भी विराट ने भारत के लिए अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है और बतौर कप्तान श्रीलंका में वनडे शतक लगाने के मामले में विराट भी पीछे नहीं हैं। विराट ने श्रीलंका में 2 शतक लगाया हैं।
कोहली ने श्रीलंका में अपना पहला शतक 2017 में कोलंबो के मैदान में बनाया था। उस दौरान कोहली ने 96 गेंदों में 131 रन की जबरदस्त पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने अपना दूसरा शतक 2017 में ही खेली गयी वनडे सीरीज के दौरान कोलंबो में ही बनाया था। इस बार उन्होंने 110* रन की पारी खेली थी।