3 ओपनिंग कॉम्बिनेशन जो हमें भारत की तरफ से श्रीलंका के खिलाफ देखने को मिल सकते हैं 

शिखर धवन और रुतुराज गायकवाड़
शिखर धवन और रुतुराज गायकवाड़

#2 शिखर धवन और देवदत्त पडीक्कल

देवदत्त पडीक्कल
देवदत्त पडीक्कल

कर्नाटक के होनहार बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल श्रीलंका दौरे पर डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं। आईपीएल 2020 में अपनी उम्दा बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करने के बाद पडीक्कल ने घरेलू स्तर और इसके बाद आईपीएल के इस सीजन अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और इसी वजह से चयनकर्ताओं ने इस युवा को श्रीलंका दौरे के लिए चुना है।

आईपीएल के इस सीजन पडीक्कल ने एक शानदार शतक भी लगाया था और उसके पहले सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी रनों का अंबार लगाया था। धवन और पडीक्कल अगर एक साथ खेलते हैं तो फिर विपक्षी गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किलें होने वाली हैं।

#3 शिखर धवन और रुतुराज गायकवाड़

रुतुराज गायकवाड़
रुतुराज गायकवाड़

चेन्नई सुपर किंग्स जैसी बड़ी टीम के लिए खेलते हुए रुतुराज गायकवाड़ ने अपने छोटे से आईपीएल करियर में अपनी शानदार बल्लेबाजी से एमएस धोनी समेत कई दिग्गजों को प्रभावित किया। शानदार प्रदर्शन के दम पर ही उन्होंने इस दौरे पर अपनी जगह बनाई लेकिन उनके लिए प्लेइंग XI में जगह बनाना आसान नहीं होगा क्योंकि बतौर ओपनर खेलने के लिए उन्हें शॉ और पडीक्कल से मुकाबला करना होगा।

शिखर धवन एक छोर से ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर सकते हैं, वहीं गायकवाड़ एक छोर से एंकर का रोल निभाते हुए बल्लेबाजी कर सकते हैं।

Quick Links