Sri Lanka vs India 3rd T20I: श्रीलंका और भारत के बीच मंगलवार को पल्लेकेले में खेला गया तीसरा टी20 मुकाबला काफी रोमांचक रहा और आखिरी मौके पर टीम इंडिया ने बाजी बार ली। इस मुकाबले के विजेता का फैसला सुपर ओवर से हुआ, जिसमे भारतीय टीम ने श्रीलंका को सिर्फ 2 रन बनाने दिए और फिर आसानी से पहली ही गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। इस मुकाबले के दौरान काफी रोमांच रहा, जो आखिरी समय पर देखने को मिला और कुछ ऐसा समीकरण भी बना जिससे फैंस को 29 जून को बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल की भी याद आ गयी।
तीसरे टी20 मैच का क्या रहा हाल
पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारत को शुरूआती झटके देकर जबरदस्त शुरुआत की। टीम इंडिया ने 48 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा दिए और लग रहा था कि 100 का स्कोर भी संभव नहीं होगा। हालांकि, उपकप्तान शुभमन गिल (39), रियान पराग (26) और वॉशिंगटन सुंदर (25) ने उपयोगी पारियां खेलते हुए टीम इंडिया के स्कोर को 137/9 तक पहुंचा दिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने टॉप 3 बल्लेबाजों की पारियों की मदद से मजबूत पकड़ बना ली थी लेकिन फिर आखिरी दो ओवर में टीम 9 रन नहीं बना पाई और मुकाबला टाई हो गया। इसके बाद, सुपर ओवर में श्रीलंका को शिकस्त झेलनी पड़ी।
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल से क्यों जुड़ा कनेक्शन
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत के द्वार दिए गए 177 के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका को एकसमय 30 गेंद पर 30 रन की दरकार थी। सभी को लग रहा था कि भारतीय टीम हार जाएगी, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के 4 विकेट ही गिरे थे। यहां से टीम इंडिया ने जोरदार वापसी की और मुकाबले को 7 रन से अपने नाम करने में कामयाब रही थी। वहीं, कुछ ऐसा ही समीकरण श्रीलंका और भारत के बीच तीसरे टी20 में भी देखने को मिला। श्रीलंका को अंतिम 30 गेंद पर 30 रन चाहिए थे और उसके 9 विकेट शेष थे। इसके बावजूद, टीम इंडिया ने मुकाबले को पहले टाई कराया और फिर सुपर ओवर में जीत दर्ज की।