भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज शुरू होने में अब महज कुछ ही दिन रह गए हैं। दोनों ही देशों के बीच अक्सर कई बार सीरीज हुई है और पिछली बार जब इन दोनों देशों की श्रीलंका में वनडे सीरीज के दौरान भिड़ंत हुई तो भारत ने 5-0 के साथ सीरीज अपने नाम की थी। श्रीलंका का पिछले कुछ सालों में प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा और इसका फायदा भारतीय टीम को मिल सकता है। भारत की टीम युवा है लेकिन टीम में मौजूद सभी खिलाड़ी बहुत ही प्रतिभाशाली हैं और यह सभी खिलाड़ी इन मौकों को भुनाना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें : 3 खिलाड़ी जो श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर सकते हैं
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे इतिहास को उठाकर देखें तो दोनों टीमों के बीच काफी ज्यादा मैच खेले गए हैं। दोनों टीमों ने 159 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान भारत ने 91 मुकाबले जीते हैं, वहीं श्रीलंका को 56 मुकाबलों में जीत मिली है। एक मैच टाई हुआ, जबकि 11 मैचों में कोई परिणाम नहीं निकला। आगामी वनडे सीरीज में भारतीय स्क्वॉड में शामिल कई होनहार गेंदबाज श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन विपक्षी बल्लेबाजों के विकेट हासिल करने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल में हम उन 5 भारतीय बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक वनडे विकेट लिए हैं।
5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक विकेट लिए हैं
#5 इशांत शर्मा (41 विकेट)
श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक वनडे विकेट लेने के मामले में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। इशांत भले ही मौजूदा समय में भारतीय वनडे टीम का हिस्सा ना हों लेकिन एक समय था जब यह गेंदबाज अपनी तेज गेंदबाजी से वनडे प्रारूप में बल्लेबाजों के लिए परेशानी पैदा कर देता था। श्रीलंका के खिलाफ इशांत ने 25 मैचों में 41 विकेट चटकाए हैं इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 34 रन देकर 4 विकेट लेना है।
#4 इरफान पठान (45 विकेट)
अपनी स्विंग गेंदबाजी से दुनिया भर के बल्लेबाजों के विकेट चटकाने वाले पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। इरफान पठान ने श्रीलंका के खिलाफ 32 मैचों की 30 पारियों में 45 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 61 रन देकर 5 विकेट लेना रहा। इरफान पठान ने श्रीलंका के खिलाफ एक बार 5 विकेट तथा दो बार 4 विकेट चटकाए हैं।
#3 अजीत अगरकर (49 विकेट)
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजित अगरकर भी श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। अगरकर ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका के खिलाफ 25 मैचों की 24 पारियों में 49 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 44 रन देकर 5 विकेट लेना रहा।
#2 हरभजन सिंह (61 विकेट)
दिग्गज भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। हरभजन सिंह ने अपनी फिरकी से श्रीलंका के बल्लेबाजों को जबरदस्त तरीके से परेशान किया है और काफी सफलता हासिल की है। इस गेंदबाज ने 47 मैचों में 1644 रन खर्च करते हुए 61 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान हरभजन का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 56 रन देकर 5 विकेट लेना रहा।
#1 जहीर खान (66 विकेट)
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं। इस गेंदबाज ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंकाई बल्लेबाजों के सबसे ज्यादा विकेट हासिल किये हैं। जहीर ने 48 मैचों में 66 विकेट हासिल किये हैं और इनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 42 रन देकर 5 विकेट लेना रहा।