श्रीलंका ने पहले टी20 मैच में ओमान को 19 रनों से हराया

ओमान की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया
ओमान की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया

श्रीलंका (Sri Lanka) ने दो टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में ओमान (Oman) को 19 रनों से हराते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 164 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए मेजबान ओमान की टीम 8 विकेट पर 143 रन बना पाई।

ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह सही साबित हुआ। दिनेश चाँडीमल बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद कामिंदु मेंडिस बिना खाता खोले आउट हो गए। पथुम निसंका भी 8 रन के निजी स्कोर पट आउट हो गए। 21 रन पर 3 विकेट खोने के बाद श्रीलंका ने भानुका राजापक्सा के रूप में एक और विकेट गंवा दिया। इस तरह 51 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका की टीम खराब स्थिति में आ गई। यहाँ से अविष्का फर्नान्डो और दसुन शनाका ने मिलकर मोर्चा संभाला और पांचवें विकेट के लिए अविजित शतकीय भागीदारी निभाते हुए श्रीलंका को 4 विकेट पर 164 रन तक पहुंचा दिया। फर्नान्डो 59 गेंद में 83 रन बनाकर नाबाद रहे। शनाका ने 24 गेंद पर नाबाद 51 रन बनाए। ओमान के लिए फैयाज बट ने 2 विकेट हासिल किये।

जवाब में खेलते हुए ओमान के ओपनर कश्यप प्रजापति बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद कुछ और विकेट गिर गए और स्कोर 4 विकेट पर 23 रन हो गया। सिलसिला यहाँ भी नहीं रुका और पांचवां विकेट भी गिर गया। यहाँ से निचले क्रम के बल्लेबाजों ने कुछ रन बनाए। मोहम्मद नदीम ने 32 और अयान खान ने 23 रन बनाए। नसीम ख़ुशी ने 22 गेंद पर 40 रन बनाए लेकिन जरूरी रन रेट ज्यादा होने के कारण ओमान की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुँच पाई और 8 विकेट पर 143 रन बना पाई। लाहिरू कुमारा ने 4 विकेट झटके। नुवान प्रदीप और करुणारत्ने ने 2-2 विकेट हासिल किये।

संक्षिप्त स्कोर

श्रीलंका: 162/4

ओमान: 143/8

Quick Links