पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका (Sri Lanka) ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट पर 176 रनों का स्कोर बनाया। इस तरह श्रीलंका के पास अब कुल 323 रनों की बढ़त है। खराब लाईट के कारण मैच तय समय तक नहीं हो पाया। श्रीलंका के बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने 27 और धनंजय डी सिल्वा 30 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
दिन की शुरुआत में पाकिस्तान की टीम ने अपने बचे हुए तीन विकेट भी गंवा दिए। यासिर शाह 26 और हसन अली 21 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह पाक टीम पहली पारी में 231 रन बनाकर आउट हुई। पहली पारी में श्रीलंका के लिए रमेश मेंडिस ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 5 विकेट झटके। उनके अलावा प्रभात जयसूर्या ने भी 3 विकेट हासिल किये।
दूसरी पारी में खेलते हुए श्रीलंका की शुरुआत खराब रही। निसोशन डिकवेला 15 और ओशादा फर्नान्डो 19 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद कुसल मेंडिस भी नहीं टिक पाए और वह भी 15 रन बनाकर आउट हो गए। एंजेलो मैथ्यूज ने कुछ देर क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया लेकिन वह इसे लम्बा नहीं ले जा पाए। मैथ्यूज 35 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। दिनेश चाँडीमल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। वह भी 21 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। हालांकि दिमुथ करुणारत्ने और धनंजय डी सिल्वा ने मोर्चा संभालते हुए छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी की। 5 विकेट पर 176 के स्कोर पर खराब लाईट के कारण खेल रुका और बाद में स्टंप्स का ऐलान किया गया। करुणारत्ने 27 और डी सिल्वा 30 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पाकिस्तान के लिए नसीम शाह ने 2 विकेट झटके हैं।