श्रीलंका (Sri Lanka) ने तीसरे और अंतिम वनडे मैच (SL vs SA) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 78 रन से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 9 विकेट पर 203 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ़्रीकी टीम 30 ओवर में महज 125 रन बनाकर आउट हो गई।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया लेकिन यह सही साबित नहीं हुआ। अविष्का फर्नान्डो 10 और दिनेश चाँडीमल 9 रन बनाकर आउट हो गए। कमिंदु मेंडिस ने टिकने का प्रयास जरुर किया लेकिन वह सफल नहीं हुए और 16 रन बनाकर आउट हो गए। मुश्किल में फंसी श्रीलंकाई टीम के लिए धनंजय डी सिल्वा और असालंका ने कुछ रन बनाए। डी सिल्वा 31 और असालंका 47 रन बनाकर आउट हुए और श्रीलंकाई टीम की रन गति धीमी हो गई। हालांकि पूरी टीम आउट नहीं हुई लेकिन उस हिसाब से रन नहीं बने। अंत में मेजबान टीम 9 विकेट पर 203 रन बनाकर आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान केशव महाराज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये।
जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका के लिए भी काम आसान नहीं था। एडेन मार्करम 2 और रीजा हेंड्रिक्स 1 रन बनाकर आउट हो गए। रैसी वैन डर डुसेन भी 5 रन बनाकर चलते बने और स्कोर 19/3 हो गया। जैनेमन मलान अच्छा खेल रहे थे लेकिन उनको तीक्षणा ने 18 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। यहाँ से दक्षिण अफ़्रीकी टीम के लिए मुश्किलें बढ़ती है। हेनरिक क्लासेन और फेहलुकवायो ने टिकने का प्रयास किया लेकिन स्पिन गेंदबाजी के सामने ज्यादा देर खड़े नहीं रहे। दोनों ने क्रमशः 22 और 17 रन बनाए। इस तरह से 30 ओवर में दक्षिण अफ़्रीकी टीम 125 रन बनाकर आउट हो गई। श्रीलंका के लिए माहीश तीक्षणा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किये। उनके अलावा वनिंदु हसारंगा ने भी 2 विकेट हासिल किये। श्रीलंका ने 78 रन से जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा जमा लिया।
संक्षिप्त स्कोर
श्रीलंका: 203/9
दक्षिण अफ्रीका: 125/10