करुणारत्ने ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया श्रीलंकाई टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज का शानदार आगाज किया है। पहले मैच में वेस्टइंडीज को 187 रन से करारी शिकस्त देते हुए श्रीलंकाई टीम ने सीरीज में बढ़त भी हासिल कर ली है। श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और पहली पारी में शतक जड़ा। दूसरी पारी में वह शतक जड़ने से चूक गए। उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। मैच के बाद उन्होंने जीत के बारे में कुछ बातें कही।दिमुथ करुणारत्ने ने कहा कि यह मेरे लिए शानदार टेस्ट रहा है। मैं लंबे समय के बाद खेल रहा हूं और मैंने हाल ही में कोई क्लब क्रिकेट भी नहीं खेला है। मुझे लगता है कि युवा खिलाड़ी अनुभवी लोगों से अनुभव हासिल कर रहे हैं और हमारे पास मैथ्यूज और चांडीमल जैसे खिलाड़ी हैं और स्पिनरों ने अच्छा काम किया है। तेज गेंदबाजों को ज्यादा ओवर नहीं मिले लेकिन उन्होंने गेंद से काम किया। पिछले कुछ महीनों में भारी बारिश हुई थी और हमें नहीं पता था कि विकेट कैसा व्यवहार करेगा, इसलिए हमने दो तेज गेंदबाजों को चुना।Sri Lanka Cricket 🇱🇰@OfficialSLCThat's a wrap! 🎉️Sri Lanka win the 1st Test by 187 runs and take 1-0 lead in the 2-match series! 🙌#SLvWI1:54 AM · Nov 25, 202166279That's a wrap! 🎉️Sri Lanka win the 1st Test by 187 runs and take 1-0 lead in the 2-match series! 🙌#SLvWI https://t.co/YIPDg1H5Pfश्रीलंकाई कप्तान ने यह भी कहा कि टीम चयन के बारे में सोचने से पहले हम देखेंगे कि अगले मैच के लिए परिस्थितियां कैसी हैं। हमें अच्छा काम करते रहने की जरूरत है और मुझे कुछ लक्ष्य हासिल करने हैं और मुझे खुशी है कि हम एक यूनिट के रूप में अच्छा खेल रहे हैं।उल्लेखनीय है कि श्रीलंकाई टीम ने पहली पारी में 386 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम महज 230 रन बनाकर आउट हो गई। दूसरी पारी में खेलते हुए श्रीलंका ने 4 विकेट पर 191 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 160 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह से श्रीलंका ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की।