श्रीलंका दौरे पर गई वेस्टइंडीज की टीम बेहतरीन शुरुआत करने में नाकाम रही है। पहले टेस्ट मैच में श्रीलंकाई टीम ने उन्हें 187 रनों से बड़ी हार झेलने पर मजबूर किया है। वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही और श्रीलंकाई गेंदबाजों ने पूरा फायदा उठाते हुए उन्हें पांचवें दिन शिकस्त दी। इस पराजय के बाद मेहमान कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने प्रतिक्रिया दी।
वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने कहा कि यह लगा था कि पहली पारी का स्कोर महत्वपूर्ण था और हम वहीँ पीछे रह गए। गेंदबाजों की तारीफ करनी चाहिए, कुछ आक्रामकता की मांग थी और उन्होंने यह दिखाया। मुझे लगा कि वे अच्छे हैं और हमने पहली पारी में बल्ले से खुद को नीचा दिखाया। हमें आज सुबह जोशुआ और बोनर के बल्ले से अधिक स्पष्टता की आवश्यकता थी। अगर आपको डिफेंड करना है, तो बहुत आत्मविश्वास से डिफेंड करना होगा।
उल्लेखनीय है कि श्रीलंकाई टीम ने पहली पारी में 386 रनों का स्कोर हासिल किया। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी खेली। इसके बाद श्रीलंका के गेंदबाजों ने बेहतर गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को 230 रनों के स्कोर पर आउट कर दिया। दूसरी पारी श्रीलंका ने 4 विकेट पर 191 रन बनाकर घोषित कर दी। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 160 रन के मामूली स्कोर पर आउट हो गई। इस तरह श्रीलंकाई टीम ने बड़े अंतर से मुकाबले में जीत दर्ज की।
श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने पहली पारी में शतक जमाया और दूसरी पारी में शतक के करीब जाकर आउट हो गए। वह 83 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। इस धाकड़ बल्लेबाजी के कारण उनको प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। करुणारत्ने ने गेंदबाजों की तारीफ की और सीनियर खिलाड़ियों से सहयोग को लेकर भी प्रतिक्रिया दी।