श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में 1 विकेट पर 69 रन बनाए हैं। विंडीज टीम के बल्लेबाज क्रैग ब्रैथवेट 22 और एनक्रुमाह बॉनर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। पहली पारी के आधार पर श्रीलंकाई टीम से अभी वेस्टइंडीज 135 रन पीछे है, बारिश के कारण खेल जल्दी समाप्त हो गया।
दूसरे दिन की शुरुआत में श्रीलंका ने 1 विकेट पर 113 रन बनाकर पारी को आगे बढ़ाया। सबसे पहले ओशाडा फर्नान्डो 18 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद सेट बल्लेबाज पथुम निसंका भी 73 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। एंजेलो मैथ्यूज ने शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन वह इसे आगे बरकरार रखने में असमर्थ रहे। मैथ्यूज 29 रन बनाकर आउट हुए और श्रीलंकाई टीम के अन्य बल्लेबाज भी पवेलियन लौटने लगे। पूरी टीम महज 204 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गई। वेस्टइंडीज के लिए वीरासामी परमौल ने 35 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा वॉरिकैन ने भी धाकड़ गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 4 विकेट हासिल किये। रोस्टन चेज को 1 विकेट मिला।
जवाब में खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। कप्तान क्रैग ब्रैथवेट और जर्मेन ब्लैकवुड ने नई गेंद पर अच्छी तकनीक दर्शाते हुए श्रीलंकाई गेंदबाजों का बखूबी सामना किया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। इस साझेदारी को श्रीलंकाई गेंदबाज जयविक्रमा ने तोड़ा। उन्होंने ब्लैकवुड को 44 रन के निजी स्कोर पर आउट करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। उनके आउट होने के बाद बॉनर क्रीज पर आए और 1 रन बनाकर नाबाद रहे। ब्रैथवेट भी दिन का खेल समाप्त होने तक 22 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम का कुल स्कोर 1 विकेट पर 69 रन रहा। विंडीज टीम अब भी श्रीलंका की पहली पारी के स्कोर से 135 रन पीछे है।
संक्षिप्त स्कोर
श्रीलंका पहली पारी: 204/10
वेस्टइंडीज पहली पारी: 69/1