Sri Lanka A और Pakistan Shaheens (SL-A vs PKS) के बीच पहला अनाधिकारिक टेस्ट मुकाबला 28 अक्टूबर से खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
Sri Lanka A और Pakistan Shaheens के बीच 2016 के बाद पहला मुकाबला हो रहा है। दोनों टीमों में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं और निश्चित ही यह एक अच्छा मुकाबला साबित हो सकता है।
SL-A vs PKS के बीच पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Sri Lanka A
एस समरविक्रमा, ओशादा फर्नान्डो, असीथा फर्नान्डो, निपुन धनंजय, दुविंदु तिलकरत्ने, लहिरू समराकून, चमिका गुनासेकरा, सहन अरच्चिगे, विश्वा फर्नान्डो, लसिथ एंबुलदेनिया और लक्षण।
Pakistan Shaheens
सौद शकील, अब्दुल्लाह शफीक, अब्बास अफरीदी, कामरान गुलाम, अहमद सैफी, अरशद इकबाल, मोहम्मद हैरिस, नसीम शाह, खुर्राम शहजाद, कासिम अकरम और आघा सलमान।
मैच डिटेल
मैच - Sri Lanka A vs Pakistan Shaheens, पहला अनाधिकारिक टेस्ट
तारीख - 28 अक्टूबर 2021, 9:30 AM IST
स्थान - पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम
पिच रिपोर्ट
पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अच्छा विकेट देखने को मिल सकता है। शुरुआत में पेसर्स हावी हो सकते हैं और स्पिनर्स का रोल भी काफी अहम रहेगा। बल्लेबाजों के लिए पहली पारी काफी ज्यादा अहम रहेगी और उनके लिए विकेट हाथ में रखना काफी अहम होगा। टॉस जीतने वाली टीम की नजर पहले बल्लेबाजी करने पर होगी।
SL-A vs PKS के बीच पहला अनाधिकारिक टेस्ट मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: सदीरा समरविक्रमा, कामरान गुलाम, सौद शकील, निपुन धनंजय, ओशादा फर्नान्डो, आघा सलमान, सहन अरच्चिगे, कासिम अकरम, खुर्राम शहजाद, असीथा फर्नान्डो और नसीम शाह।
कप्तान - ओशादा फर्नान्डो, उपकप्तान - खुर्राम शहजाद
Fantasy Suggestion #2: मोहम्मद हैरिस, सौद शकील, निपुन धनंजय, ओशादा फर्नान्डो, सहन अरच्चिगे, कासिम अकरम, चमिका गुनासेकरा, विश्वा फर्नान्डो, खुर्राम शहजाद, लसिथ एंबुलदेनिया और नसीम शाह।
कप्तान - सौद शकील, उपकप्तान - लसिथ एंबुलदेनिया