Dream11 Fantasy Tips: श्रीलंका और वेस्टइंडीज (SL-W vs WI-W) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 24 जून को हंबनटोटा में खेला जाएगा। विंडीज की टीम 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका के दौरे पर आई है। वनडे सीरीज में श्रीलंका ने विंडीज को 3-0 से हराया था।Sri Lanka और West Indies के बीच अभी तक 23 महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले गये हैं, जिसमें वेस्टइंडीज की टीम 18-4 से आगे है और एक मैच रद्द हुआ था। इस टी20 सीरीज में घरेलू परिस्थितियों के कारण श्रीलंका का पलड़ा भारी रहेगा लेकिन विंडीज की टीम वनडे सीरीज की करारी हार के बाद वापसी करना चाहेगी।SL-W vs WI-W के बीच पहले टी20 मैच के लिए संभावित प्लेइंग XISri Lanka Womenचमारी अट्टापट्टू (कप्तान), अनुष्का संजीवनी, नीलाक्षी डी सिल्वा, हर्षिता समरविक्रमा, विश्मी गुनारत्ने, हासिनी परेरा, कविशा दिल्हारी, ओशादी रणसिंघे, इनोका रणवीरा, सुगंदिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनीWest Indies Womenहेली मैथ्यूज (कप्तान), शेमेन कैम्पबेल, रशादा विलियम्स, स्टेफनी टेलर, शबिका गजनबी, चिडियन नेशन, चिनेल हेनरी, एफ़ी फ्लेचर, करिश्मा रामहैरक, शमिलिया कॉनेल, आलियाह एलेनमैच डिटेलमैच - Sri Lanka Women vs West Indies Women, पहला टी20तारीख - 24 जून 2024, 11 AM ISTस्थान - Mahinda Rajapaksa International Stadium, Hambantotaपिच रिपोर्टHambantota में टॉस जीतकर दोनों टीमें पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं और पहले खेलने वाली टीम की नजरें 160 से ऊपर के स्कोर पर होगी। यहाँ बाद में बल्लेबाजी करके लक्ष्य का पीछा करना थोड़ा आसान हो सकता है और स्पिन गेंदबाजों को पिच से थोड़ी मदद मिल सकती है।SL-W vs WI-W के बीच पहले टी20 मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsDream11 Fantasy Suggestion #1: शेमेन कैम्पबेल, स्टेफनी टेलर, विश्मी गुनारत्ने, चमारी अट्टापट्टू, कविशा दिल्हारी, ओशादी रणसिंघे, हेली मैथ्यूज, चिनेल हेनरी, एफ़ी फ्लेचर, करिश्मा रामहैरक, इनोका रणवीराकप्तान - हेली मैथ्यूज, उपकप्तान - चमारी अट्टापट्टूDream11 Fantasy Suggestion #2: शेमेन कैम्पबेल, स्टेफनी टेलर, हासिनी परेरा, चमारी अट्टापट्टू, कविशा दिल्हारी, ओशादी रणसिंघे, हेली मैथ्यूज, चिनेल हेनरी, एफ़ी फ्लेचर, करिश्मा रामहैरक, सुगंदिका कुमारीकप्तान - चमारी अट्टापट्टू, उपकप्तान - हेली मैथ्यूज