ICC WCW One Day Qualfier में श्रीलंका महिला टीम का सामना ग्रुप ए में वेस्टइंडीज महिला टीम (SL-W vs WI-W) के खिलाफ होगा। दोनों ही टीमों को अपने पहले मैच में जीत मिली थी।
टूर्नामेंट में पहले 10 टीमें शामिल थी, लेकिन पापुआ न्यू गिनी के नाम वापस लेने की वजह से अब 9 टीमों के बीच टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इसमें से टॉप 3 टीम 2022 में न्यूजीलैंड में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी।
SL-W vs WI-W के बीच ICC WCW One Day Qualfier मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Sri Lanka Women
चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हासिनि परेरा, प्रसादनी वीराकोडी, इमेशा दुलानी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी, ओशादी राणासिंघे, तारिका सेवंडी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका रणवीरा, अचिनि कुलासूरिया
WestIndies Women
स्टेफनी टेलर (कप्तान), अनीसा मोहम्मद, शेमैन कैम्पबेल, रशादा विलियम्स, डियांड्रा डॉटिन, चिडियन नेशन, चिनेल हेनरी, हेली मैथ्यूज, शमिलिया कोनेल, शकीरा सेलमन, आलियाह एलेन
मैच डिटेल
मैच - Sri Lanka Women vs West Indies Women (SL-W vs WI-W)
तारीख - 27 नवंबर 2021, 1 PM IST
स्थान - ओल्ड हरारियंस, हरारे
पिच रिपोर्ट
हरारे में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही रहेगा। पहले खेलने वाली टीम की नज़रें 220-230 से ऊपर के स्कोर पर होगी।
SL-W vs WI-W के बीच ICC WCW One Day Qualfier मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: शेमैन कैम्पबेल, डियांड्रा डॉटिन, हासिनि परेरा, नीलाक्षी डी सिल्वा, ओशादी राणासिंघे, स्टेफनी टेलर, हेली मैथ्यूज, चमारी अट्टापट्टू, शमिलिया कोनेल, उदेशिका प्रबोधनी, तारिका सेवंडी
कप्तान - हेली मैथ्यूज, उपकप्तान - चमारी अट्टापट्टू
Fantasy Suggestion #2: शेमैन कैम्पबेल, डियांड्रा डॉटिन, हासिनि परेरा, चिडियन नेशन, ओशादी राणासिंघे, स्टेफनी टेलर, हेली मैथ्यूज, चमारी अट्टापट्टू, शमिलिया कोनेल, उदेशिका प्रबोधनी, तारिका सेवंडी
कप्तान - चमारी अट्टापट्टू, उपकप्तान - स्टेफनी टेलर