रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने शुक्रवार को विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के फाइनल में रोमांचक अंदाज में एंट्री की। आरसीबी ने डब्ल्यूपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 5 रन से मात देकर पहली बार फाइनल में प्रवेश किया।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 135 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 130 रन बना सकी।
आरसीबी की जीत से कप्तान स्मृति मंधाना बेहद खुश नजर आईं। उन्होंने फाइनल में पहुंचने के बाद कहा, 'क्या तो मैच था। अब भी भावनाओं को काबू नहीं कर पा रही हूं। हमें लगा कि 20 रन कम बनाए हैं। मगर जिस तरह सभी ने गेंदबाजी और फील्डिंग की, वो शानदार था। 130 रन का लक्ष्य ऐसा है, जहां आप नहीं जानते कि इसकी रक्षा करें या आक्रामक रुख अपनाएं। यही वजह है कि आपके पास हमेशा मौका है कि कुछ दमदार चीज की जाए।'
मंधाना ने आगे कहा, 'आशा द्वारा किया गया आखिरी ओवर शानदार था। मेरे ख्याल से हरमनप्रीत कौर का विकेट टर्निंग प्वाइंट रहा। हमने उन्हें पहले भी मैच फिनिश करते हुए देखा है। सोफी ने जो 19वां ओवर डाला, उसने भी काफी फर्क बनाया।'
आरसीबी की कप्तान ने स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी की जमकर तारीफ की। स्मृति मंधाना ने कहा, 'पेरी के बारे में मैं क्या बोल सकती हूं। वो लीजेंड हैं। तीन विकेट गिरने के बावजूद उन्होंने अपना खेलना जारी रखा और टीम को संकट से उबारा। फाइनल में पहुंचना बहुत ही शानदार लग रहा है। पिछले मैच के बाद हमने सोचा था कि अच्छी क्रिकेट खेलेंगे।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैच की सुबह भी हम बहुत अच्छी सोच लेकर चल रहे थे। हमने टॉस जीता जो कि शानदार रहा, लेकिन 20 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद मैं सोच में पड़ गई कि मैंने क्या कर दिया। फिर हमने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। क्रिकेट एक मजेदार खेल है और यह बात मुझे सिखाई गई है। एक और दिन अच्छी ट्रेनिंग का है और फिर हम रविवार को लौटेंगे।'