स्मृति मंधाना ने दुबई में खोली क्रिकेट अकादमी, इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर फैंस को दी जानकारी 

स्मृति मंधाना ने युवा क्रिकेटर्स को दी नई सौगात (photo credit: instagram/smriti_mandhana)
स्मृति मंधाना ने युवा क्रिकेटर्स को दी नई सौगात (photo credit: instagram/smriti_mandhana)

Smriti Mandhana Opens Cricket Academy In Dubai: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भी महिला क्रिकेटर्स को बढ़ावा देने के लिए एक नई शुरुआत की है। स्मृति का कहना है कि पिछले कुछ सालों में महिला क्रिकेट में बड़ा बदलाव आया है और लड़कियों की इस खेल में रुचि बढ़ी है। बता दें कि युवा खिलाड़ियों को इस खेल में आगे बढ़ाने और उनका मार्गदर्शन करने के लिए मंधाना ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में सिटी क्रिकेट अकादमी के साथ शुरुआत की है।

Ad

अकादमी की लॉचिंग पर न्यूज एजेंसी के साथ खास बातचीत में मंधाना ने कहा कि महिला प्रीमियर लीग (WPL) ने भारत में महिला क्रिकेट की तस्वीर बदल दी है और पिछले कुछ सालों में बड़ा बदलाव आया है। मंधाना ने कहा कि इस खेल ने मुझे बहुत कुछ दिया है और अब मैं अपना अनुभव युवाओं के साथ बांटना चाहती हूं। हमारी योजना भविष्य में भारत में भी इस तरह की अकादमी खोलना है, जहां युवा खिलाड़ी अपने खेल को निखार सकें। आपको दिखाते हैं स्मृति मंधाना की यह पोस्ट।

स्मृति मंधाना ने युवाओं के लिए खोली क्रिकेट अकादमी

स्मृति मंधाना क्रिकेट अकादमी खोलने की जानकारी काफी पहले सोशल मीडिया पर दी थी। उनकी अकादमी को उनके भाई संभालेगें। वहीं रविवार शाम स्मृति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी क्रिकेट अकादमी की कई तस्वीरों के शेयर कर कैप्शन पर बताया है कि दुबई में हमारी क्रिकेट अकादमी के उद्घाटन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। आगे की यात्रा के लिए उत्साहित हूं। शेयर की गई तस्वीरों में मंधाना हाथ में बैट लिए अपनी अकादमी में नजर आ रही हैं।

Ad

युवा खिलाड़ियों को मंधाना ने दी राय

स्मृति मंधाना ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि आज के दौर में खिलाड़ियों के लिए जरूरी है कि वह मेंटल हेल्थ के प्रति ज्यादा सतर्क रहें। मैं समय-समय पर खेल मनोवैज्ञानिकों से बात करके सलाह लेती रहती हूं। मेरा मानना है कि मैदान पर उतरने से पहले ही खिलाड़ियों को इसके लिए तैयारी करनी चाहिए, ताकि मैदान पर दबाव का सामना करने में मदद मिल सके।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications