Fans Reactions on Smriti Mandhana Slow Batting: वुमेंस प्रीमियर लीग के 12वें मैच में आरसीबी की टक्कर गुजरात जायंट्स के साथ हुई। बेंगलूरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मैच में आरसीबी को 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। पहले खेलते हुए आरसीबी की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट खोकर सिर्फ 125 रन बना पाई थी। जवाबी पारी में गुजरात ने इस टारगेट को 17वें ओवर में सिर्फ 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
सोशल मीडिया पर काफी सारे फैंस आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना के प्रदर्शन से खुश नजर नहीं आ रहे है। मंधाना मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ एक ही फिफ्टी लगा पाई हैं और इसी वजह से वो लगातार फैंस द्वारा टारगेट हो रही हैं। गुजरात के खिलाफ हुए मैच में भी उनका बल्ला पूरी तरह से शांत रहा। मंधाना 20 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 10 रन बना सकीं। इस दौरान उन्होंने केवल एक चौका लगाया। फैंस मंधाना की धीमी पारी की वजह से नाराज हैं।
स्मृति मंधाना की पारी को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(सबसे घटिया बैटर स्मृति मंधाना।)
(स्मृति मंधाना महिला क्रिकेट में सबसे बड़ी धोखेबाज हैं।)
(स्मृति मंधाना के पास हर परिस्थिति में बहाने बनाने के लिए किताब होगी। बेशर्म।)
(स्मृति मंधाना जैसी कप्तान न हो तो दूसरा डब्लूपीएल भी जीत जाएगी ये टीम।)
(स्मृति मंधाना सबसे खराब कप्तान और सबसे खराब बल्लेबाज हैं। जब एलिस पेरी रन नहीं बनाती तो पूरी टीम घुटने टेक देती है। RCB प्रबंधन को एलिस पेरी को RCB का कप्तान बनाना चाहिए। मंधाना हमेशा महत्वपूर्ण मैचों में फ्लॉप रहती हैं, चाहे वह भारत के लिए हो या RCB के लिए।)
गौरतलब हो कि मंधाना ने इस सीजन में अब तक खेले 5 मैचों में 26.40 की औसत से 132 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137.50 का रहा है। मंधाना का उच्चतम स्कोर 81 रन रहा है, जो उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया था। इस पारी के बाद उनका बल्ला खामोश हो गया है। आरसीबी को टूर्नामेंट लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। डिफेंडिंग चैंपियन आरसीबी अंक तालिका में तीसरे नंबर पर काबिज है।