smriti mandhana breaks mithali raj big record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई हालिया टी-20 सीरीज काफी शानदार रही। तीन में से दो मैचों में मंधाना ने टीम की कप्तानी भी की जिसमें से एक में उन्हें जीत और एक में हार मिली। मंधाना ने इस सीरीज के तीनों मैचों में लगातार अर्धशतक जड़े। इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन के साथ ही मंधाना ने पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आइए जानते हैं मंधाना ने मिताली का कौन सा रिकॉर्ड तोड़ा है।
स्मृति मंधाना ने तोड़ा मिताली राज का रिकॉर्ड
मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में तीन मैचों में 193 रन बनाए। इसके साथ ही वह द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाली भारतीय महिला बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने इसके साथ ही मिताली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। मिताली ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 192 रन बनाए थे।
जेमिमा रोड्रिग्स भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। उन्होंने 2018 में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में 191 रन बनाए थे। मंधाना द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाली टॉप-5 भारतीय बल्लेबाजों में दो बार शामिल हैं। मंधाना ने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 180 रन बनाए थे।
मंधाना ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में मंधाना ने तीन मैचों में 29 चौके लगाए। इसके साथ ही उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 500 चौके भी पूरे कर लिए। मंधाना अब टी-20 इंटरनेशनल 148 मैचों में 506 चौके लगा चुकी हैं। वह टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक चौके लगाने वाली महिला बल्लेबाज बन गई हैं। मंधाना ने कीवी दिग्गज सूजी बेट्स का रिकॉर्ड तोड़ा है। बेट्स ने 171 मैचों में 505 चौके लगाए हैं।
मंधाना ने इसके साथ ही अब टी-20 इंटरनेशनल में 30 अर्धशतक लगा दिए हैं। वह टी- 20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक 50+ का स्कोर बनाने वाली महिला बल्लेबाज भी बन गई हैं। उन्होंने इस मामले में भी बेट्स का ही रिकॉर्ड तोड़ा है। बेट्स ने 28 शतक और एक अर्धशतक सहित 29 बार 50+ का स्कोर बनाया है।