स्मृति मंधाना ने PAK की धुनाई करने के बाद दिखाया बड़ा दिल; दिया खास तोहफा, वायरल Video आया सामने

Neeraj
Photo Credit: Sri Lanka Cricket X Snapshots
Photo Credit: Sri Lanka Cricket X Snapshots

Smiriti Mandhana gifts Phone to Special fan: भारतीय महिला क्रिकेट टीम वर्तमान में एशिया कप 2024 (Womens Asia Cup 2024) में हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के विरुद्ध जीत हासिल करते हुए की। मुकाबले के बाद भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपने एक स्पेशल फैन को खास तोहफा दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

श्रीलंका क्रिकेट द्वारा एक्स पर शेयर किए वीडियो में मंधाना को अपनी एक अदीशा हेराथ नाम की एक फैन से बात करते हुए देखा जा सकता है, जो कि व्हीलचेयर पर बैठी हुई है। बाएं हाथ की विस्फोटक बल्लेबाज ने उनसे पूछा कि क्या आपको क्रिकेट देखना पसंद है। इसके जवाब उसने कहा कि हां। फिर मंधाना ने पूछा कि क्या आपको आज का मैच अच्छा लगा, तो फैन ने सिर हिलाते हुए हां में जवाब दिया।

वहीं, मंधाना ने आखिर में पूरी भारतीय टीम की तरफ से खास फैन को तोहफे के तौर पर एक मोबाइल फ़ोन दिया, जिसे पाकर फैन के चेहरे पर खुशी आ गई। इसके अलावा मंधाना ने अपनी और उनकी मां के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाईं।

श्रीलंका क्रिकेट ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'क्रिकेट के प्रति अदीशा हेराथ का प्यार उन्हें तमाम चुनौतियों के बावजूद स्टेडियम तक ले आया। उनके दिन की सबसे खास बात क्या रही? उनकी पसंदीदा क्रिकेटर स्मृति मंधाना से अचानक मुलाकात, जिन्होंने उन्हें आभार के तौर पर एक मोबाइल फोन दिया।'

अदीशा की मां ने अपनी बेटी की स्मृति मंधाना से मुलाकात पर कही ये बात

मंधाना से तोहफे के तौर पर फ़ोन मिलने से अदीशा की मां भी अपनी बेटी के लिए काफी खुश नजर आईं। उन्होंने कहा, 'हम अचानक से मैच देखने आए थे, क्योंकि मेरी बेटी मैच देखने जाना चाहती थी। हम भारतीय टीम की मिस मंधाना से मिले और मेरी बेटी को उनका फ़ोन आया। इसकी हमने कामना नहीं की थी और मेरी बेटी उनसे यह उपहार पाकर बहुत भाग्यशाली है।'

भारत ने पाकिस्तान को दी थी 7 विकेट से दी मात

दांबुला में हुए इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवरों में 108 रन पर ढेर हो गई थी। जवाबी पारी में भारत ने इस टारगेट को 15वें ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। मंधाना ने 31 गेंदों में 45 रन बनाए थे।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now