3 महिला खिलाड़ी जिनके नाम है सबसे तेज 4000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड, स्मृति मंधाना भी बनीं खास लिस्ट का हिस्सा

Australia v India - Women
Australia v India - Women's ODI Series: Game 3 - Source: Getty

3 Women Cricketers Who Completed the Fastest 4000 Runs in ODI: भारत की महिला टीम इन दिनों आयरलैंड की मेजबानी कर रही है। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच राजकोट में खेला गया, जिसे टीम इंडिया 6 विकेट से जीतने में कामयाब रही। मैच के दौरान भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया

Ad

दरअसल, मंधाना वनडे फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे तेज 4000 रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। बाएं हाथ की इस प्लेयर ने मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मंधाना भारत की ओर से वनडे में 4 हजार रन बनाने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन महिला खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 4000 हजार रन बनाए हैं।

3. स्मृति मंधाना

Ad

स्मृति मंधाना की गिनती भारत की सबसे खतरनाक प्लेयर्स में से एक हैं। 10 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ हुए मैच में मंधाना ने 41 रन बनाए। अपनी इस पारी की मदद से उन्होंने वनडे फॉर्मेट में 4000 रन पूरे किए। मंधाना ने इस उपलब्धि को सिर्फ 95 पारियों में हासिल कर लिया। इसी के साथ वह वनडे में सबसे तेज 4 हजार रन बनाने वाली तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं। 28 वर्षीय मंधाना ने 95 मैचों में 4001 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं।

2. मेग लैनिंग

ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। लैनिंग ने वनडे में 4000 रन पूरे करने के लिए 89 पारियां खेली थीं। वो ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। लैनिंग ने 103 मैचों में 4602 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 53.51 का रहा। लैनिंग ने वनडे में 15 शतक और 21 अर्धशतक लगाए।

1. बेलिंडा क्लार्क

वनडे में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी बेलिंडा क्लार्क हैं, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुकी हैं। बेलिंडा ने इस आंकड़े को छूने के लिए 86 पारियां ली। उन्होंने 118 मैचों में 4844 रन बनाए। इसमें 5 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications