भारतीय महिला टीम की दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने वुमेंस टी20 चैलेंज को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रविवार को बीसीसीआई ने साफ कर दिया कि इस साल वुमेंस टी20 चैलेंज का आयोजन होगा। इससे भारतीय महिला खिलाड़ी काफी खुश हैं और इसी कड़ी में स्मृति मंधाना ने भी अपनी खुशी जताई है।स्मृति मंधाना ने ट्वीट करके कहा, ये एक स्वाग्त योग्य कदम है। मैं वुमेंस टी20 चैलेंज में खेलने को लेकर उत्साहित हूं।Welcome move😇Really looking forward to play the Women’s T20 Challenge😊@BCCIWomen https://t.co/Teee2rLa5P— Smriti Mandhana (@mandhana_smriti) August 3, 2020भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से रविवार को बयान आया कि वुमेंस टी20 चैलेंज का आयोजन यूएई में आईपीएल के प्लेऑफ के दौरान होगा। वुमेंस टी20 चैलेंज में 3 टीमों के बीच 4 मुकाबले खेले जाएंगे। वुमेंस टी20 चैलेंज के आयोजन पर मिताली राज और पूनम यादव जैसी खिलाड़ियों ने भी खुशी जताई। ये भी पढ़ें: युवराज सिंह का बड़ा बयान, कहा कमबैक के बाद विराट कोहली ने मुझे काफी सपोर्ट किया थादिग्गज खिलाड़ी मिताली राज ने ट्वीट कर सौरव गांगुली का आभार जताया और कहा कि हमारी वर्ल्ड कप कैंपेन की शुरुआत के लिए ये अच्छा है। वहीं पूनम यादव ने लिखा कि ये काफी अच्छी खबर है, सौरव गांगुली और बीसीसीआई को शुक्रिया।ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने वुमेंस टी20 चैलेंज की टाइमिंग पर उठाए थे सवालहालांकि ऑस्ट्रेलिया की कुछ खिलाड़ियों ने वुमेंस टी20 चैलेंज की टाइमिंग को लेकर सवाल उठाए हैं। दरअसल जिस समय वुमेंस टी20 चैलेंज का आयोजन होगा, ठीक उसी समय बिग बैश लीग भी खेला जाएगा। इसी वजह से ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर खुश नहीं हैं।ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली ने ट्वीट किया, मतलब वुमेंस बिग बैश लीग के दौरान।ये भी पढ़ें: मैंने किसी भी लीग में खेलने के लिए अभी हामी नहीं भरी है - इरफान पठानएलिसा हीली ने एक और ट्वीट किया और कहा कि जिन भारतीय महिला खिलाड़ियों ने वुमेंस बिग बैश लीग का कॉन्ट्रै्क्ट पहले ही साइन कर लिया है, उनका क्या होगा। इसके अलावा जो भी अंतर्राष्ट्रीय मार्की खिलाड़ी हैं वो ऑस्ट्रेलिया में रहेंगी, उनका क्या होगा।So the Indian players who’ve already signed wbbl contracts will do what? And all the international marquee players that will be in aus for wbbl? Good luck with it.....— Alyssa Healy (@ahealy77) August 2, 2020वहीं एक और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेस जोनासन ने भी इस पर नाराजगी जताई है। उन्होंने लिखा मेरे पास कुछ शब्द ही नहीं हैं। वहीं रसेल हेंस ने कहा कि अगर ऐसा है तो फिर ये काफी शर्मनाक है। न्यूजीलैंड की पूर्व कप्तान सूजी बेट्स ने भी कहा कि वुमेंस बिग बैश लीग और वुमेंस आईपीएल की तारीख आपस में टकरा रही है। ये बहुत ही शर्मनाक है।