रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL) का टाइटल जीत लिया है। स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की कप्तानी में टीम ने खिताब जीतकर इतिहास रचा। वहीं फाइनल मैच के बाद जब स्मृति मंधाना से पूछा गया कि क्या वो विराट कोहली को जाकर ये बताएंगी कि ट्रॉफी कैसे जीती जाती है तो इस पर मंधाना ने काफी नपा-तुला जवाब दिया।
WPL 2024 के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 18.3 ओवर में सिर्फ 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में आरसीबी ने इस टार्गेट को 19.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह से आरसीबी ने पहली बार टाइटल जीता। अभी तक आरसीबी मेंस और वुमेंस टीम ने एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीता था लेकिन वुमेंस टीम ने मात्र दूसरे ही सीजन में ये कारनामा कर दिखाया।
मेंस टीम 16 साल के इतिहास में एक बार भी टाइटल नहीं जीत पाई है। हर साल उनसे उम्मीद रहती है लेकिन वो ट्रॉफी जीतने में नाकाम रहते हैं। हालांकि वुमेंस टीम ने जरुर टाइटल जीतकर आरसीबी फैंस को खुशी का मौका दिया है।
फ्रेंचाइज क्रिकेट में किस्मत का साथ मिलना काफी जरुरी है - स्मृति मंधाना
मैच के बाद जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने स्मृति मंधाना से पूछा कि क्या अब वो विराट कोहली के पास जाकर उन्हें ट्रॉफी जीतने का टिप्स देंगी। इस पर मंधाना ने कहा,
मुझे बहुत सोच-समझकर बोलना पड़ेगा। ये काफी विवादास्पद सवाल है। विराट कोहली महान खिलाड़ी हैं। वो अभी तक एक वर्ल्ड कप और एक चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुके हैं। आपको उन्हें कुछ भी बताने की जरुरत नहीं है। मुझे लगता है कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट में लक की भी काफी जरुरत होती है। उम्मीद है कि अब किस्मत आरसीबी का साथ देगी।