'ब्लॉक कर दिया क्या?',स्मृति मंधाना की पोस्ट पर फैन ने पूछा यह खास सवाल

smriti mandhana
स्मृति मंधाना की तस्वीर (photo credit: instagram/smriti_mandhana)

Smriti Mandhana instagram post fans comment: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना क्रिकेट के मैदान पर जितना अपनी धाकड़ बैटिंग के लिए फेमस हैं, उतना ही मैदान से बाहर वह सोशल मीडिया पर काफी छाई रहती हैं। क्रिकेट के अलावा भी स्मृति सुर्खियों में बनी रहती हैं। देशभर में स्मृति के लाखों फैंस हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

उनकी तस्वीरों को फैंस खूब पसंद करते हैं।अपनी बललेबाजी और लुक्स के चलते स्मृति फैंस के दिलों पर हमेशा ही राज करती हैं। उनके फैंस उन्हें नेशनल क्रश (National Crush) भी कहते हैं। इसी कड़ी में स्मृति मंधाना ने सोमवार शाम को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। उनकी हालिया पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट कर खास बात पूछी है।

स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट

स्मृति मंधाना अपने खेल के साथ- साथ सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। वह अपने ट्रैवल, मैच और एडवरटाईजिंग से जुड़े वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। वही आज शाम स्मृति मंधाना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर खास पोस्ट शेयर की। उन्होंने इस पोस्ट में अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं, तस्वीरों में मंधाना ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहन रखा है।

वहीं स्मृति ने अपनी पोस्ट के कैप्शन पर गोल अचीव की इमोजी लगाई है। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक स्मृति की इस पोस्ट पर करीब 382,750 लाइक्स और हजारो कमेंट आ चुके हैं।

वहीं हमेशा की तरह फैंस उनकी पोस्ट पर ज्यादातर नेशनल क्रश के ही कमेंट कर रहे हैं। इसी कड़ी में स्मृति की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर ने उनसे ही सवाल कर दिया, यूजर ने कमेंट कर कहा 'ब्लॉक कर दिया है क्या मुझे'। मंधाना की तस्वीरों पर कमेंट बॉक्स में कोई हार्ट इमोजी शेयर कर उनकी तारीफ कर रहा है तो कोई ब्यूटीफुल कहकर उनकी तारीफ कर रहा है।

स्मृति की पोस्ट पर फैंस ने कमेंटकर किया सवाल पूछी यह बात (photo credit: instagram/smriti_mandhana)
स्मृति की पोस्ट पर फैंस ने कमेंटकर किया सवाल पूछी यह बात (photo credit: instagram/smriti_mandhana)

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now