Fans praised Smriti Mandhana's beauty: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना फिलहाल ब्रेक पर हैं। वह अपने फ्री टाइम में घूमती हुई और मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। अगले महीने टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप खेलेगी, जिसमें मंधाना का भी जलवा दिखेगा। वहीं, इसके बाद महिला बिग बैश लीग में भी भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति खेलती नजर आएंगी। उन्हें एडिलेड स्ट्राइकर्स ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। स्मृति मंधाना के लाखों फैंस हैं और सोशल मीडिया पर उनकी काफी फैन फॉलोइंग भी है। अगर बात उनके खेल की करें तो वह मैदान पर कमाल करती हैं और जब बात सुंदरता की होती है तो स्मृति यहां भी पीछे नहीं हैं। सोशल मीडिया यूजर तो उन्हें नेशनल क्रश भी कहते हैं। उनकी खूबसूरती पर फैंस फिदा रहते हैं। इस बीच बुधवार को स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिस पर उनके फैंस खूब प्यार दिखा रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postएथनिक लुक में स्मृति ने शेयर किया वीडियोस्मृति मंधाना पर ब्यूटी विद ब्रेन वाली कहावत बिल्कुल फिट बैठती है। सुंदरता और खेल दोनों ही मामलों में वह अच्छे-अच्छों को टक्कर देती हैं। बता दें कि स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जो हालिया वीडियो शेयर किया है, उसमें वह एथनिक और फॉर्मल दोनों ही लुक में बहुत ही सुंदर लग रही हैं। यह वीडियो किसी शूट के दौरान का है। स्मृति ने वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा कि उन क्षणों को कैद करना जो आप नहीं देखते। कुछ ही घंटे पहले आए इस वीडियो पर फैंस ने कमेंट्स की लाइन लगा दी। वहीं, स्मृति की तारीफ करते हुए एक फैन ने कमेंट में लिखा कि मेकअप की क्या जरूरत ब्यूटी क्वीन को। इसके अलावा कुछ अन्य फैंस ने भी उनकी सुंदरता की तारीफ की। स्मृति मंधाना पोस्ट के कमेंट सेक्शन का स्क्रीनशॉट (photo credit: instagram/smriti_mandhana)बता दें कि स्मृति मंधाना सोशल मीडिया पर अपनी छुट्टियों की तस्वीरें और वीडियो लगातार शेयर कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने पहाड़ों के बीच अपने खूबसूरत पलों को दिखाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में वह पहाड़ों में खूब मस्ती करती नजर आ रही थीं।